
पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) 21 जून :- अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए योगा एट होम अभियान के तहत भारत स्काउट एंड गाइड तथा आर०एस०योगा संस्थान के समस्त स्वयं सेवकों ने परिवार जनों के साथ योगाभ्यास करते हुए करो योग रहो निरोग का संदेश दिया|
कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए संस्था के जिला संगठन आयुक्त योगेश सौरोत ने बताया स्टेट ट्रेनिंग कमिश्नर एल०एस० वर्मा, रोमा सपरा व नीलम गिल के निर्देशन में जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल के मार्गदर्शन में तथा जिला प्रशासन के निर्देशानुसार भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के समस्त स्वयंसेवकों ने डीओसी गाइड बिरजन रानी के नेतृत्व में अपने परिवार जनों को योगाभ्यास कराया गया|
जीवन में योग का महत्व योग के द्वारा रोगों का निवारण योग शिक्षक प्रशिक्षण तथा माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा समस्त ग्रामों में जिला परिषद के सहयोग से आयुष विभाग द्वारा योग प्रशिक्षक नियुक्त करने आदि विषयों के बारे में भी अवगत कराया गया|
संस्था के जिला प्रशिक्षक सुनील कुमार चौहान, हरिश्चंद्र, प्रभु दयाल हंस, लक्ष्मण प्रसाद जिला सलाहकार भगवान सिंह, विष्णु गौड़, शारदा पाराशर, कमल सिंह, सुमन चौधरी प्रबंधक, ज्ञानचंद तथा आर०एस० योगा संस्थान होडल के प्रशिक्षक फतेह राम शर्मा ललित योगाचार्य हेमलता के मार्गदर्शन में एचजीएम पब्लिक स्कूल राजकीय प्राथमिक पाठशाला किशोरपुर आदि सरकारी व निजी विद्यालयों के स्काउट गाइड रोवर्स रेंजर्स तथा कब बुलबुल को ताड़ासन वृक्षासन धनुरासन गोमुखासन सिंहासन वक्रासन सर्वांगासन कटी चक्र भुजंगासन मंडूकासन त्रिकोणासन तथा सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया गया|
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।