
खाजूवाला (रामलाल लावा) सोसाइटी रोड पर भारत चीन सरहद पर चीन द्वारा किये गए हमले में जो भारतीय सैनिक शहीद हुए उनके विरोध में चाइना का पुतला फूंका गया ।उत्थान फाउंडेशन के सरंक्षक अशोक फ़ौज़ी ने बताया कि जो दुःसाहस चीन द्वारा किया गया है वो निंदनीय है।गीदड़ों की भांति हमला करके उन्होंने कायरता का परिचय दिया।इसी के साथ सभी ने चायनीज सामान का बहिस्कार करने का अहम फैसला लिया। एडवोकेट प्रह्लाद तिवाड़ी ने कहा कि चीन से निर्मित सामान का बहिष्कार ही सेनिको को सच्ची श्रद्धांजलि है।इस अवसर बनवारी सोनी,सुरेंद्र सिंह शेखावत,करण अरोड़ा,सतनाम सिंह,सीताराम मिमानी, सुमेर सिंह राठौड़,बजरंग सेन,गौरव गेरा, पंकज गेरा ,बलबीर खिलेरी,गजानन्द सोनी,मनोज सोनी,आनन्द गेरा,जयकिशन सुथार मौजूद रहे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।