गुमशुदा पुरूष को मात्र 04 दिवस में इन्दोर मध्य प्रदेश से दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द
जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्रीमती राशि डोगरा डूडी आईपीएस जिला जयपुर ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिनांक 28.11.2025 को परिवादिया श्रीमती सुमन देवी गणेश विहार कालोनी टांकरडा थाना कालाडेरा ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट दर्ज करवायी की कि मेरा पुत्र प्रकाश मुवेल उम्र 21 साल दिनांक 24.11.25 को सुबह रिको मे काम करने गया था जो वापस नहीं आया है, जिसको हमने काफी तलाश किया मगर कोई पता नहीं चला है। आदि रिपोर्ट पर पुलिस थाना कालाडेरा पर एमपीआर नंबर 44/2025 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। वर्तमान में पुलिस मुख्यालय द्वारा दिनांक 01.12.25 से 31.12.2025 तक गुमशुदाओं को दस्तयाब करने हेतु अभियान चलाया गया है। इसी कम में गुमशुदा प्रकाश मुवेल को अतिशीघ्र दस्तयाब करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री रजनीश पूनियां व वृत्ताधिकारी गोविन्दगढ़ श्री राजेश जांगिड के निकटतम सुपरविजन में तथा थानाधिकारी कालाडेरा श्रीमती पूजा पूनियां पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व मे एक पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता द्वारा अथक प्रयास करते हुए गुमशुदा प्रकाश मुवेल को इन्दोर मध्यप्रदेश से दिनांक 02.12.25 को दस्तयाब कर परिजनो को सुपुर्द किया गया है।





