महराजगंज (एके जायसवाल), मुख्य कस्बा से सब्जी व फल विक्रेताओं को वेंडिंग जोन में भेजने को लेकर दो सप्ताह से चल रहे विरोध के बाद आखिर कार बुधवार नगर पंचायत अध्यक्ष ने व्यापारियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुन निस्तारण करने की पहल की।
बृजमनगंज नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में व्यापारियों की समस्याओं को सुना। स्थानीय सब्जी, फल सहित अन्य व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को बताया। जिसके बाद नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा निर्णय लिया कि साप्ताहिक बाजार जैसे लगता था वैसे ही लगेगा।
साप्ताहिक बाजार से सब्जी व फल की दुकानों को हटाने का फैसला वापस लिया। साथ ही ठेला व्यवसाई मुख्य मार्ग छोड़ कर ठेला लेकर चल सकते है। मार्ग पर लगने वाली सब्जी की दुकानों वेंडिंग जोन में लगाया जाएगा।
इस अवसर पर सभासद शिवप्रसाद चौरसिया, मनोज जायसवाल, धर्मेंद्र चौरसिया, आशीष जायसवाल, राजन चौरसिया, काजू कन्नौजिया, मोहम्मद कासिम, सागर, दीपक सहित अन्य मौजूद रहे।





