मंड क्षेत्र में लीची के बगीचो के ठेकेदार नही करबा रहे है लेबर से सामाजिक दूरी रखने के आदेशों की पालना,रोजाना कई टैम्पूयो में पंजाब से हिमाचल में आ रही है लेबर, पंचायतो के प्रधानो ने पंचायत में दर्ज नही करबाए है उत्तर प्रदेश और पंजाब से आ रही लेबर के नाम दर्ज
June 16th, 2020 | Post by :- | 307 Views

गगन ललगोत्रा (व्यूरो कांगड़ा)

मंड क्षेत्र में लीची के बगीचो के ठेकेदार नही करबा रहे है लेबर से सामाजिक दूरी रखने के आदेशों की पालना,रोजाना कई टैम्पू से पंजाब से हिमाचल में आ रही है लेबर

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

यहाँ सरकारें जनता को कोरोना महामारी से बचाने के लिए हर प्रयास कर रही है और आपसी सामाजिक दूरी रखने और मुह पर मास्क लगाने के पूर्णता आदेश दिए है । और यहाँ तक ही सीमांत क्षेत्र होने के चलते मिलबा, टांडा मोड़ , ठाकुरद्वारा ओर बरोटा में 24 घण्टे पुलिस ओर डॉक्टरो की टीमो को तैनात किया गया है ताकी कोई भी बाहरी राज्यो से व्यक्ती हिमाचल की सीमा में प्रबेश न करे और अगर कोई आता है भी है तो उसकी पूरी डॉक्टरी जांच की जा सके ताकी हिमाचल क्षेत्र में संक्रमण न फैले। परंतु कई लोग इन आदेशों की अबेहलना करते सरेयाम नजर आ रहे है । क्षेत्र में अभी लीची के फल का सीजन है और मिलबा, गठोता , उलेहडिया बसंतपुर ओर बरोटा आदि गाँवो में सहारनपुर उत्तर प्रदेश से संबंध रखने बाले ठेकेदारो ने बगीचे खरीद रखे है और आज से एक महीना पहले इन बगीचो में उत्तर प्रदेश से मात्र एक एक आदमी ही आया था और अब बीते 10 दिनों में हर बगीचे में 20 से 25 लोग उत्तर प्रदेश से आकर रह रहे है और जिन्होंने किसी भी तरह का कोई यात्रा पास नही बनाया हुआ था और बिना संबंधिक्त पंचायत प्रधान ओर ठाकुरद्वारा पुलिस को बिना बताए बगीचो के साथ साथ स्थानीय बाजारों में घूम रहे है। ओर स्थानीय प्रधानो को भी पता हुआय पर भी उन्होंने इन गाँवो के बगीचो में जाकर इनसे पुकतास तक नही की है । अब इन ठेकेदारो द्वारा किया जा रहा एक नया कारनामा सामने आ रहा है यह ठेकेदार लीची की तुड़ाई करबाने के लिए रोजाना पंजाब से गाड़िया भरकर लेबर मंगबा रहे है और प्रति गाडी में 50 से ऊपर लोग ओर बिना मास्क लगाए रोजाना बगीचो में आ रहे है। अगर हिसाव लगाया जाए तो हर दिन इन गाँवो में इन ठेकेदारों के पास गडियो में बूथ बूथ कर भरकर 500 से ऊपर पंजाब के लोग सुबह आ रहे है और शाम 5 बजे फिर पंजाब को बापिस हो रहे है । और इन बगीचो में स्थानीय मंड एरिया के गाँवो के लोग भी लेबर का काम करने जा रहे है और अगर इन उतर प्रदेश से आई लेबर ओर पंजाब से रोजाना सेकड़ो की संख्या में आ रही लेबर में कोई एक भी कोरोना पीड़ित पाया जाता है तो यह कइयों को अपने साथ साथ मंड के लोगो को भी अपनी चपेट में ले सकता है । स्थानीय लोगो ने प्रशशन से अपील की है के पंजाब और उत्तर प्रदेश से आ रही लेवर को बगीचों में जाकर चेक किया जाए और सोशल डिस्टेंस का उलंगणा कर ओर गाडीयो में बिना मास्क लगाकर आ रहे लोगो के साथ साथ बगीचे के ठेकेदार ओर गाडीयो के चालको पर भी बनती कार्यबाही की जाए ताजी कोरोना से मंड को बचाया जा सके ।

इस संबंध में जब चौकी प्रभारी ठाकुरद्वारा रूप सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा के पंजाब से गड़ियो में भरकर आ रही लेबर के आने के बारे में आपके माध्यम से ही पता चला है । अगर कल ऐसा कोई गाडी बाला लेबर को लोड करके आता पाया जाता है तो लोगो के साथ साथ गाडी चालक ओर बगीचे के ठेकेदार पर भी बनती कानूनी कार्यबाही की जाएगी

फोटो,,, उलेहडिया में गठोता गाँव के बगीचे से लीची की तुड़बाई करके ठूस ठूस कर पंजाब की लेबर से भरी गाड़िया देर शाम पंजाब को बापिस जाती हुई जोकी सरेआम सामाजिक दूरी की उलगंना करती नजर आ रही है

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review