महराजगंज (एके जायसवाल), बृजमनगंज के देवगढ़वा स्थित प्रकटेश्वर नाथ मंदिर परिसर में शनिदेव की मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा का शुभारंभ 23 नवंबर दिन रविवार को होगा।
देवगढ़वा में बाबा प्रकटेश्वर नाथ मंदिर परिसर में भगवान शनिदेव की मूर्ति एवं प्राण प्रतिष्ठा के लिए 23 नवंबर दिन रविवार को शुभारंभ व कलश यात्रा निकाली जाएगी।
24 नवंबर दिन सोमवार को नगर भ्रमण व मूर्ति मिलन के लिए शोभायात्रा निकाली जाएगी। साथ ही 23 से 25 तक भव्य झांकी का आयोजन उसके बाद 26 नवंबर बुधवार को भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी आयोजक राजेश्वर गुप्ता ने देते हुए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का आग्रह किया।





