08 पेटी अवैध देशी शराब, 02 पेटी अंग्रेजी शराब व 01 पेटी बीयर जप्त कर शराब तस्कर विजय जायसवाल को किया गिरफ्तार
जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्रीमती राशि डोगरा डूडी आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिले में अवैध मादक पदार्थ अवैध शराब की तस्करी में लिप्त नशा कारोबारियों के खिलाफ अधिक से अधिक कार्यवाही करने व पुराने प्रकरणों में वांछित आरोपियों की धरपकड़ हेतु जिले के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में दिनांक 12.11.2025 को कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा श्री डॉ. तेजपाल सिंह व वृत्ताधिकारी जमवारामगढ़ श्री मुकेश जोशी के सुपरविजन में तथा थानाधिकारी जमवारामगढ़ श्री भगवान सहाय मीणा पुलिस निरीक्षक मय जाप्ता के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन की गई तो खवारानीजी रोड़ नक्ची घाटी स्टेण्ड पर दुकानों के पीछे झाड़ियों में एक व्यक्ति द्वारा अवैध शराब बेचने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना विश्वसनीय होने से थानाधिकारी जमवारामगढ श्री भगवान सहाय मीणा पुलिस निरीक्षक मय टीम के खवारानीजी रोड़ नक्ची घाटी स्टेण्ड पर दुकानों के पीछे झाड़ियों में पंहुचे जंहा पर एक व्यक्ति शराब बेचता नजर आया जिसको डिटेन कर नाम पता पूछा तो अपना नाम विजय जायसवाल पुत्र श्री कौशल निवासी बिठौली थाना रेउसा जिला सीतापुर राज्य उतरप्रदेश होना बताया जो बिना लाइसेंस के ही शराब बेचना पाया गया। आरोपी के कब्जे से अवैध शराब 384 पव्वे देशी सादा मदिरा (08 पेटी), 38 पव्वे White Lace Vodaka अंग्रेजी शराब (01 पेटी), 40 पव्वे Mcdowells Rum अंग्रेजी शराब (01 पेटी) व 12 बोतल बीयर (01 पेटी) अर्थात कुल 11 पेटीयां जप्त कर आरोपी विजय जायसवाल को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी के खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम की धारा में अभियोग दर्ज किया गया है। आरोपी से अवैध शराब के संबंध में पूछताछ जारी है। टीम द्वारा अन्य कार्यवाही करते हुए वर्ष 2022 में चोरी, संपत्ती को नुकसान पंहुचाने व अवैध अतिक्रमण के दर्ज प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी कमलेश शर्मा पुत्र प्रभात उर्फ प्रभाती लाल जाति हरियाणा ब्राह्मण निवासी बिठौली थाना रेउसा जिला सीतापुर राज्य उत्तरप्रदेश को भी सेन्ट्रल जेल जयपुर से प्रोडेक्शन वारण्ट पर प्राप्त कर बाद पूछताछ प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है।





