पुलिस थाना जामडोली में अवैध गैस रिफलिंग करने वाले शक्स नन्चुराम यादव पुत्र श्री गणपत राम यादव के खिलाफ कार्यवाही
जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्री अभिजीत सिंह, पुलिस उपायुक्त, अपराध के मार्गदर्शन में जयपुर शहर में घरेलू गैस सिलेण्डर से अवैध रूप से रिहायशी ईलाकों व कॉलोनियों के मध्य ईलाकों में वाहनों में घरेलू गैस सिलेण्डर में अवैध रूप से गैस रिफलिंग की शिकायत मिलने पर शिकायतों की तस्दीक नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु हेतु श्री रिछपाल सिंह, अति० पुलिस उपायुक्त, (संगठित अपराध) के निकट सुपरविजन एवं नेतृत्व में C.S.T. आयुक्तालय जयपुर की टीम द्वारा अवैध गैस रिफलिंग करने वालों के विरूद्ध पुलिस थाना जामडोली जयपुर (पूर्व) में रसद विभाग के साथ नन्छुराम यादव पर कार्यवाही की गई। जयपुर शहर में घरेलू गैस सिलेण्डर से अवैध रूप से रिहायशी इलाकों व कॉलोनियों के मध्य ईलाकों में वाहनों में घरेलू गैस सिलेण्डर में अवैध रूप से गैस रिफलिंग की शिकायत मिलने पर पुलिस थाना जामडोली जयपुर पूर्व में शक्स नन्छुराम यादव पुत्र श्री गणपत राम यादव उम्र 37 वर्ष निवासी गोवडी थाना थानागाजी जिला अलवर के विरूद्ध रसद विभाग के साथ मिलकर कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से 25 गैस सिलेण्डर, 3 रिफलिंग मोटर व 1 इलैक्ट्रीक कांटा बरामद किया गया।





