उत्तर प्रदेश

एसडीएम ने खेत में जलती पराली को बुझाया, छह लोगों पर कार्रवाई

महराजगंज (एके जायसवाल), पराली जलाने के विरुद्ध लगातार हो रही करवाई के बीच सोमवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार गौतम ने खेत में जलती पराली को देख कर स्वयं बुझाने पहुंच गए। साथ किसानों को पराली न जलाने का आग्रह किया।
उपजिलाधिकारी ने बृजमनगंज क्षेत्र में भ्रमण के दौरान पिपरा परसौनी में खेत में जलती पराली को देखते ही खेत में पहुंच कर पराली बुझाने का प्रयास किया। इसके साथ ही कुल छह लोग गोरख, रामनयन, रामसवार, उमाशंकर, श्रीनिवास निवासी बनकटी के ऊपर पराली जलाने के विरुद्ध कार्रवाई किया। महुअवा महुअई में एक कंबाइन भी सीज किया गया। पराली जलाने के विरुद्ध लेखपाल अविनाश, अभय पांडेय, गुंजन, शैलेन्द्र व चार ग्राम पंचायत सचिव को भी नोटिस जारी किया। विभिन्न गांवों में पहुंच किसानों पराली जलाने के नुकसान के बारे जानकारी देते हुए। पराली न जलाने का आग्रह किया।
उपजिलाधिकारी ने बताया कि तहसील क्षेत्र में अब तक 60 लोगों पर पराली जलाने के विरुद्ध कार्रवाई की गई साथ ही छह कंबाइन को भी सीज किया जा चुका है। पराली जलाने से भूमि को नुकसान पहुंचता है। पराली जलाने वालों के विरुद्ध आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *