राजस्थान

पत्नि ने पारिवारिक विवाद के चलते की पति की हत्या

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व श्री संजीव नैन आईपीएस ने बताया कि पुलिस थाना प्रताप नगर जयपुर पूर्व में दिनांक 07.11.2025 को दर्ज प्रकरण संख्या 852/2025 धारा 103 (1) बीएनएस मे अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री आशाराम चौधरी आरपीएस के मार्गदर्शन मे, सहायक पुलिस आयुक्त सागांनेर श्री विनोद शर्मा आरपीएस के निर्देशन में थानाधिकारी प्रतापनगर राजेन्द्र कुमार शर्मा पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व मे थाना स्तर पर स्पेशल टीम का गठन किया गया।
दिनांक 07.11.2025 को परिवादी श्री अमित कुमार पुत्र श्री सुरेश चन्द्र जाति महाजन उम्र 40 वर्ष निवासी मकान नं. 91 बी गणेश कोलोनी महेशनगर 80 फुट रोड जयपुर ने थाना पर उपस्थित थाना होकर एक हस्तलिखित रिपोर्ट पेश की की मेरा भाई (छोटा) गौरव कुमार सिंघल पुत्र स्व. श्री सुरेश चन्द्र सिंघल अपनी पत्नी सोनी प्रजापती के साथ मकान नं. 195/150 प्रतापनगर 19 सैक्टर में रहता हैं। आज दिनांक 07.11.2025 को दोपहर 3 बजे के आसपास पत्ति पत्नी में झगडा हुआ तो पत्नी ने अपने पति के उपर लोहे की मुसली से सिर के उपर ताबड तोड वार किये जिससे उसकी मोके पर ही मृत्यु हो गयी फिर पडौस मे रहने वाले लोगो ने और किरायेदार ने मेरे को फोन पर सुचना दी और एम्बुलेन्स को फोन किया। एम्बुलेन्स वाले मृतक भाई को जयपुरिया अस्पताल लेकर गए वहां अस्पताल पहुंचते ही डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया आरोपी पत्नी ने मृतक के उपर ताबड तोड वार करें जिससे पुरा मकान खुन से लथपथ हो गया आदि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 852/2025 धारा 103 (1) बीएनएस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भकिया गया। दौराने अनुसंधान घटनास्थल का निरीक्षण कर मौके पर एफएसएल टीम को तलबकर मौके का गहनता से निरीक्षण करवाया गया। मौके से घटना से सम्बन्धित सबूत इकट्टा किये गये। प्ररकण हाजा में आरोपीया को डिटेन कर बाद अनुसंधान प्रकरण में गिरफ्तार किया जाकर प्ररकण मे अग्रीम अनुसंधान जारी है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *