यातायात पुलिस ने वाहन स्वामी के विरूद्ध दर्ज कराई एफआईआर सुगम संचालन हेतु चलाया विशेष अभियान
जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्रीमान पुलिस आयुक्त जयपुर श्री सचिन मित्तल, के निर्देशों की पालना में आयुक्तालय जयपुर में आमजन को सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने एवं सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु लगातार प्रयासरत है। इसी उद्देश्य से यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे वाहन चालकों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही की जा रही है एवं शहर में निर्धारित गति से तेज गति में वाहन चलाकर अन्य वाहन चालकों / आमनागरिकों का जीवन संकट उत्पन्न करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध एफ. आई.आर. दर्ज की जा रही है। यातायात पुलिस के आईटीएमएस कैमरों द्वारा रिकार्ड किये गये तेज गति के वाहनों के विरूद्ध BNS 2023 की धारा 125, 281 एवं एम.वी. एक्ट 1988 की धारा 183, 184 के तहत पुलिस थाना मालवीय नगर में FIR No. 0369/2025 Vehicle Registration No. RJ60CE0209 Speed 103 Kmph, FIR No. 0370/2025 Vehicle Registration No. R145CY3139 Speed 119 Kmph, FIR No. 0371/2025 Vehicle Registration No. RJ60SY7327 Speed 113 Kmph दर्ज करवाये गये है। वाहन चालक/स्वामी द्वारा जानबूझकर लापरवाही पूर्वक एवं मानव जीवन को संकटाग्रस्त करने वाली वाहन ड्राईविंग की गई है व अन्य उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों के विरूद्ध भी एफ.आई.आर. दर्ज करवाई जा रही है। इसके अलावा यातायात पुलिस ने अभियान के तहत आज दिनांक 06.11.2025 को सायं 6 बजे तक मोटर व्हीकल एक्ट के के तहत शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक-14, यातायात के प्रवाह के विरूद्ध वाहन-51, खतरनाक तरीके से वाहन वाहन चलाना-06, निर्धारित मानकों के अनुसार रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप नहीं लगाने-22, बिना नम्बर प्लेट वाहन चालकों-23 व अन्य धाराओं सहित कुल 656 कार्यवाही कर दी गई व निरंतर जारी है निर्धारित गति से तेज गति में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध इन्टरसेप्टर वाहन व फिक्स कैमरों के जरिये कुल 945 नोटिस तथा यातायात पुलिस द्वारा Violation on Camera Mobile app से विभिन्न यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 3956 वाहन चालकों के विरूद्ध नोटिस की कार्यवाही की गई है। आमजन में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु यातायात शिक्षा शाखा द्वारा विभिन्न स्थानों पर कार्यशाला आयोजित कर आमजन को जागरूक किया गया है।




