गजसिंहपुर,(यश कुमार)। स्थानीय परमानन्द डिग्री कॉलेज में मंगलवार से अन्तर सदनीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ ध्वजारोहण व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया कॉलेज के प्राचार्य डॉ मूलचन्द भारद्वाज ने विद्यार्थियों को अनुशासन, धैर्य व संयम से खेलने के लिए प्रेरित किया व खेलों से होने वाले शारीरिक व मानसिक विकास के बारे में अवगत करवाया इस मौके पर विद्यार्थियों द्वारा सास्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी गई प्राचार्य आई.पी. सिघल द्वारा अन्तर सदनीय खेलकूद प्रतियोगिता प्रारम्भ करने की घोषणा की गई मंच पर खेलकूद प्रभारी पवन गोस्वामी, खेलकूद समन्वयक ललित बागड़ी, सांस्कृतिक कार्यक्रम के समन्वयक संदीप सिंह बराड़ व समस्त प्रवक्ता व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे मंच संचालन सोहनलाल भाटी द्वारा किया गया प्रथम दिन व्हाइट व ब्लू ग्रुप में रेड व ऑरेंज ग्रुप में पर्पल व येलो ग्रुप में क्रिकेट की प्रतियोगिता हुई जिसमें व्हाईट, रेड व पर्पल ग्रुप विजेता रहा समाचार लिखे जाने तक रेड व व्हाईट ग्रुप का खेल जारी था ।





