कन्या महाविद्यालय में शौचालय नहीं होने से परेशान बालिकाओं ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
कठूमर (अशोक भारद्वाज):- राजस्थान सरकार द्वारा गत बजट घोषणा में कठूमर उपखंड मुख्यालय पर कन्या महाविद्यालय खुलवाने की घोषणा की थी जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर है। एक और राजस्थान सरकार बालिकाओं को शिक्षित करने के लगातार अथक प्रयास कर रही है वही धरातल पर कठूमर उपखंड मुख्यालय पर अस्थाई रूप से बालिका भवन में संचालित कन्या महाविद्यालय परिसर में अत्यधिक गंदगी होने व शौचालय तथा सुरक्षा गार्ड नहीं होने से परेशान बालिकाओं के द्वारा शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम श्याम सुंदर चेतीवाल को एक ज्ञापन सौंपा गया….
ज्ञापन में बताया कि उपखंड मुख्यालय पर मुख्य बाजार में स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय अस्थाई रूप से संचालित है जिसमें क्षेत्र की अनेक छात्राएं सत्र 2025 26 में नियमित अध्ययन कर रही है महाविद्यालय परिसर में शौचालय का अभाव, साफ सफाई हेतु स्वीपर व सुरक्षा गार्ड तथा कंप्यूटर कर्मचारी नहीं होने से छात्राओं को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन समस्याओं का निराकरण करने की मांग की गई। जिससे स्वच्छ व निर्भय होकर अध्ययन कर सकें। इस दौरान कृष्णा गुप्ता, लक्ष्मी शर्मा,हनी भारद्वाज, मीरा, आरती, गरिमा,सोनम आदि छात्राएं मौजूद रही।
इधर एसडीएम श्याम सुंदर चेतीवाल ने छात्राओं को शीघ्र ही साफ सफाई करने का आश्वासन देते हुए बताया कि शौचालय के लिए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो गई है शीघ्र ही नगर पालिका के द्वारा शौचालय तैयार कराए जाएंगे।





