मनोज शर्मा,चंडीगढ़– विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के चंडीगढ़ प्रमुख जितेंद्र सनातनी ने बताया कि गौरक्षा विभाग ने गोपाष्टमी के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन विश्वकर्मा प्रखंड में किया। इस अवसर पर सब से पहले गऊ माता की पूजा की गई और फिर गऊ कथा हरीश शर्मा के मुखारबिंद से हुई,तत्पश्चात लंगर का आयोजन करवाया गया ।
इस मौके पर उपस्थित विहिप पंजाब प्रांत के प्रचार प्रसार प्रमुख सुरेश राणा ने कहा कि देशभर में गौशालाओं में गौमाता की पूजा-अर्चना,गौरक्षा संकल्प,गौचारा वितरण,गौसेवा शिविर और पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी गतिविधियाँ आयोजित की गईं हैं। “गोपाष्टमी का यह पर्व हमें गौसंवर्धन, गौ संरक्षण और गौ आश्रयों के विकास के प्रति जागरूक करता है।
इस मौके पर आए हुए विशेष अतिथि हरियाणा के पूर्व विधायक एवं हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि हमें गौमाता की सेवा और संरक्षण के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए।”इसके साथ ही कार्यकम में उपस्थि सभी गऊ भगतो को उन्होंने गोपाष्टमी की बधाई दी ।
इस इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संदीप शर्मा,रवि वर्मा ,रामजीलाल,भूपेंद्र वर्मा,जितेंद्र राणा,रोहित,मनन राणा,कुंदन बैरवा,लीलाधर स्वामी,विक्की शेरा,चंदन,दीपक गुप्ता,प्रवीण कुमार,भूपेंद्र गुलरिया,आकाश,हिमांशु,शशि पांडे सक्षम,संतोष मिश्रा,मनीष मिश्रा,राकेश तिवारी,प्रियांशु तिवारी,मुकेश सिंह,आर्यन हरि ओम,आकाश, निशांत,अतुल ,बलविंदर, सुशांत,संचित,गोलू, निखिल,साहिल,आदि उपस्थित रहे l





