*एनसीसी डायरेक्टरेट की कमांड में बदलाव: मेजर जनरल जगदीप सिंह चीमा ने मेजर जनरल भारत मेहतानी को चार्ज सौंपा*
मनोज शर्मा,चंडीगढ़ । एनसीसी पंजाब,हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ के एडिशनल डायरेक्टर जनरल, मेजर जनरल जगदीप सिंह चीमा ने 37 साल की प्रतिष्ठित सेवाकाल के बाद अपनी रिटायरमेंट पर आज मेजर जनरल भारत मेहतानी को चार्ज सौंप दिया।
अपने कार्यकाल के दौरान,मेजर जनरल चीमा ने ऑफिस में एक सकारात्मक और अच्छा माहौल बनाया,जिससे उनकी टीम को शानदार उपलब्धियां हासिल करने की प्रेरणा मिली। ड्यूटी के प्रति उनके उल्लेखनीय समर्पण और प्रतिबद्धता को याद करते हुए एनसीसी डायरेक्टरेट के स्टाफ ने उनकी लीडरशिप के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
मेजर जनरल चीमा,नेशनल डिफेंस एकेडमी, खड़कवासला के स्टूडेंट रहे हैं। अपने शानदार मिलिट्री करियर में बांग्लादेश में भारतीय हाई कमीशन में डिफेंस अटैची के तौर पर काम किया और यूएन मिशन में सेवा की है। वह 1 अगस्त, 2024 से रेजिमेंट ऑफ़ आर्टिलरी (ग्रुप-IV) के कर्नल कमांडेंट भी हैं।
एनसीसी डायरेक्टरेट के नए एडिशनल डायरेक्टर जनरल,मेजर जनरल भारत मेहतानी अपनी नई भूमिका में बहुत अनुभव लेकर आए हैं,उन्होंने वेस्टर्न सेक्टर में एक इन्फेंट्री ब्रिगेड और डिवीज़न की कमान संभाली है और अलग-अलग पदों पर काम किया है। उनकी शानदार सेवा के लिए उन्हें वेस्टर्न कमांड के जीओसी-इन-चीफ कमेंडेशन कार्ड से सम्मानित भी किया गया है।
एक रसमी समारोह के दौरान दोनों अधिकारियों ने गर्मजोशी से एक दूसरे का अभिवादन करते हुए, औपचारिक तौर कमांड के चार्ज का आदान प्रदान किया ।





