जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्रीमती राशि डोगरा डूडी आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया है दिनांक 09.09.2025 को परिवादी श्री वंश पुत्र विरेन्द्र पारीक जाति ब्राह्मण निवासी बद्री विहार कोलोनी मालपुरा रोड दूदू पुलिस थाना दूदू ने रिपोर्ट दर्ज करवायी की मेरे घर में खडी मोटरसाईकिल नंबर RJ 47 SJ 3661 को रात्री में कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया है। आदि रिपोर्ट पर पुलिस थाना दूदू पर अभियोग संख्या 196/2025 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। प्रकरण में चोरी की वारदात का खुलासा कर मोटरसाईकिल बरामद करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू श्री शिवलाल बैरवा व वृत्ताधिकारी दूदू श्री दीपक खण्डेलवाल के सुपरविजन में तथा थानाधिकारी दूदू श्री मुकेश कुमार पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता द्वारा मालूमात किया तो चोरी की वारदात में शोभाग उर्फ पलीत मोग्या पुत्र रामस्वरुप उर्फ कैलाश निवासी टीकडे थाना हनुमान नगर जिला भीलवाडा हाल लावा डिग्गी जिला टोंक हाल पोरी रोड़ बेराड़ थाना बेराड़ मध्यप्रदेश संलिप्त होना पाया गया जिस पर पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर अभियुक्त शोभाग उर्फ पलीत मोग्या को पारली पचेवर जिला टोंक से दिनांक 15.10.2025 को डिटेन कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का पीसी रिमाण्ड प्राप्त कर आरोपी के कब्जे से चोरी की गई मोटरसाईकिल नंबर RJ 47 SJ 3661 भी बरामद की गई है।




