जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर (पश्चिम) श्री हनुमान प्रसाद ने बताया कि जिले मे चोरी व नकबजनी की वारदाते बढ रही है, जिन पर अकुंश लगाने व वारदातों पर रोक लगाने वांछित मुल्जिमों की धरपकड करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में अपराध की गंभीरता को देखते हुये श्री आलोक सिंघल अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम व श्री सुरेन्द्र सिंह राणावत सहायक पुलिस आयुक्त वृत झोटवाड़ा के सुपरविजन में श्री नवरतन धौलिया पु०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना कालवाड़ के नेतृत्व में श्री श्रवण कुमार उ०नि०, श्री श्रवण लाल कानि० व श्री हीरालाल कानि० की एक विशेष टीम गठित की गयी। दिनांक 13.10.2025 को परिवादी श्री अमन कुमार ने बताया की मेरी मोटरसाईकिल RI14KF0668 जिसको मैने मेरे मकान के निचे रामकुई पर दिनांक 12/10/25 को शाम 8.30 PM पर खडी कि थी जिसको मैने सुबह उठकर देखा तो मोटर साईकिल वहां नहीं मिली मेरी मोटर साईकिल को कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया आदि पर प्रकरण संख्या 357/2025 धारा 303(2) बीएनएस मे दर्ज कर अनुसंधान आरंभ किया गया। उच्चाधिकारीयों के निर्देशन मे गठित टीम द्वारा वाहन चोर व नकबजनो पर निगरानी की गई। टीम को मिली गुप्त सूचनाओं व मुखबीर की आसूचना संकलन कर व सीसीटीवी फुटेज के आधार मुल्जिम की तलाश की गई। गठित टीम द्वारा मुल्जिम मनीष बावरिया पुत्र गोविन्द बावरिया जाति बावरिया उम्र-20 साल निवासी मोहम्मदपुरा, पुलिस थाना सौंप जिला टॉक राज. को दिनांक 16.10.2025 को गिरफ्तार किया जाकर गिरफ्तार कर मुल्जिम के कब्जे चोरी गई मोटसाईकिल बरामद कि गई। दिनांक 17.10.2025 को न्यायालय में पेश किया जाकर आदेशानुसार 03 दिन का पीसी रिमाण्ड लिया जाकर मुल्जिम से अनुसंधान जारी है।





