जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व),श्री संजीव नैन IPS ने बताया कि जयपुर शहर में चोरी, लुट व नकबजनी की वारदात करने वालो के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समस्त सहायक पुलिस आयुक्तगण व थानाधिकारीगण को अधिक से अधिक कार्यवाही करने के लियें निर्देशत किया गया। वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुये अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व श्री आसाराम चौधरी के निर्देशन व सहायक पुलिस आयुक्त श्री विनोद कुमार सांगानेर, जयपुर पूर्व के सुपरविजन में उदयभान यादव पु. नि. थानाधिकारी पुलिस थाना मालपुरा गेट के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम गठित किया गया।
दिनांक 10.10.2025 को परिवादीया श्रीमति सरोज जैन पत्नि श्री उत्तम कुमार जैन निवासी एस.डी. सी युरो एक्जोटीका फ्लेट नं. 517, कुशल नगर, न्यु सांगानेर रोड, रीको पुलियाँ पर रहती हु। आज दिनांक 10/10/2025 को अपने घर से चोमू बाग स्थित पार्श्वनाथ मन्दिर में सुबह 6.00 एएम पर पूजा करने जा रही थी। मैं जैसे ही त्रिमूर्ति फ्लेट वाली गली में आदिनाथ रेजीडेन्सी के तिराहे के पास पहुंची, पीछे से एक मोटरसाइकिल बुलेट पर सवार दो लडके आये एवं मेरे कंधे पर लटका हुआ बेग को छीन कर ले गये बेग के अन्दर चाँदी के पुजा करने के बर्तन (2 चाँदी की थाली, 2 चाँदी के कलश, 1 चाँदी का टोना, 1 चाँदी की प्लेट, 1 चाँदी का मग, 1 चाँदी की माला) थी तथा उसमे 520 नगद थे, बेग को छीनने से धक्का लगने से मैं गिर गयी थी, गिरने से मेरे होठ व दाँत व दाये हाथ के पंजे पर चोट लगी व दाये पेर पर भी चोट लगी है। में गिरने से मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट नहीं देख पाई। जिसपर प्रकरण संख्या 435/2025 धारा 309(4) बी.एन.एस. में दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया।
वारदात की गंभीरता को देखते हुए गठित टीम द्वारा पूर्व में चालानशुदा अपराधियों से पूछताछ की गई। घटनास्थल के आसपास के सी.सी.टी.वी. फुटेज चैक कियें एवं हुलिये के आधार पर आसुचना संकलित कर आरोपीयों को चिन्हित किया। गठित टीम द्वारा 1. बालकिशन ऊर्फ बल्लू पुत्र श्री ज्ञानचन्द जाति कुम्हार उम्र 26 साल निवासी बागडा हॉस्पिटल के पास, मुकेश खाण्डल का मकान मदरामपुरा पुलिस थाना मुहाना जयपुर (दक्षिण) 2. लक्ष्मण उर्फ लछी पुत्र श्री काना उर्फ कन्हैया जाति माली उम्र 30 साल निवासी पच्चकुईया दरवाजा के पास मालियों का मन्दिर पुरानी टोंक पुलिस थाना पुरानी टोंक कोतवाली जिला टोंक हाल बागडा हॉस्पिटल के पास, मुकेश खाण्डल का मकान मदरामपुरा पुलिस थाना मुहाना जयपुर (दक्षिण) को गिरफ्तार कर कब्जे से छीने गये बैग का माल दो चाँदी की थाली दो, एक चोंदी का कलश, एक चोंदी का दोना, एक चोंदी की छोटी प्लेट, एक चाँदी का मग, एक चोंदी की माला व बैग में रखा समस्त माल बरामद कर घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाईकिल को जप्त किया गया। दोनों मुलजिम पहले के भी चालानशुदा अपराधी है जिनकें खिलाफ पहले भी अलग अलग थानों में दर्जनों मुकदमें दर्ज है।





