डॉ अंबेडकर फाउण्डेशन सांखोल ने मनाई बुद्ध पूर्णिमा
May 9th, 2020 | Post by :- | 348 Views

बहादुरगढ़ / झज्जर लोकहित एक्सप्रेस ब्यूरो चीफ (गौरव शर्मा)

डॉ अंबेडकर फाउण्डेशन सांखोल ने बुद्ध पूर्णिमा मनाई। फाउण्डेशन के महासचिव प्रदीप तंवर ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित करने के उपरांत कहा कि भगवान बुद्ध ने पूरी दुनिया को सेवा करने का संदेश दिया है। उनके विचार हमें सदैव समाज को मजबूत करने और आपसी भाईचारे को संगठित करने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि इस लॉकडाउन की स्थिति में भी हमें अपने दायित्वबोध को भूलना नहीं चाहिए। आज कोरोना महामारी के संक्रमण से बचने के लिए हमें घर पर रहकर लॉकडाउन का पालन करना है। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया मुश्किल वक्त से गुजर रही है। प्रदीप तंवर ने कहा कि भगवान बुद्ध के कदमों पर चलकर हर किसी की मदद कर रहा है, फिर चाहे वो देश में हो या फिर विदेश में, इस दौरान लाभ-हानि को नहीं देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब हमारा भी नैतिक दायित्व बनता है कि हम अपने आसपास के जरूरतमंद नागरिकों की चिंता करें तथा उन्हें किसी भी प्रकार से होने वाली परेशानी से बचाएं। उन्होंने कहा कि यह समय हमें संयम के साथ सेवा भाव को आत्मसात करने के लिए प्रेरित कर रहा है, तभी हम मिलकर इस चुनौती से निपट पाएंगे। कृष्ण तंवर, बुल्टर, शशि कुमार, अमित तंवर, रण सिंह, राजपाल ने भी भगवान बुद्ध को नमन किया।
फोटो कैप्शन:- भगवान बुद्ध को नमन करते हुए महासचिव प्रदीप तंवर।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review