राजस्थान

पुलिस थाना कालाडेरा ने झोला छाप डॉक्टर धर्मराज सिंह लोनिया को किया गिरफ्तार

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्रीमती राशि डोगरा डूडी आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिनांक 20.09.2025 को परिवादी श्री लोकेन्द्र सिंह पुत्र श्री भागीरथ सिंह जाति राजपूत उम्र 29 साल निवासी रोजदा पुलिस थाना हरमाडा जिला जयपुर ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आशय कि पेश की कि मोनिका कंवर पत्नी श्री दीपक सिंह राठौड ग्राम उबासी जिला नागौर हाल मायका रोजदा थाना हरमाडा को दिनांक 19.09.2025 को रात को चौहान होस्पीटल ग्राम रायथल में भर्ती करवाया गया जिस पर डॉक्टर चौहान ने बताया की डिलेवरी नॉर्मल हो जायेगी। हम परिजनों द्वारा बार-बार डॉक्टर चौहान को कहते रहे की डिलेवरी नार्मल नहीं है रैफर कर दे, जिसके बावजूद भी हमे रोके रखा। मरीज कि स्थिति और अधिक खराब होने पर दूसरे झोला छाप डॉक्टर धर्मराज सिंह को चाँमू से बुलाया, दोनो ने सुबह 6 बजे तक प्रसूता को रोके रखा और प्रसूता की और अधिक स्थिती खराब होने पर प्रसूता व हम परिवारजनों को लेकर के. आर अस्पताल चौमू लेकर गये जंहा के. आर. अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि बच्चा व प्रसूता दोनो खत्म हो गये हैं। आदि रिपोर्ट पर मेडिकल विभाग व पुलिस विभाग द्वारा जांच की गई। दौराने जांच से दोनो झोला छाप डॉक्टरो द्वारा घोर लापरवाही सामने आने पर प्रकरण संख्या 229/25 में कायम कर अनुसंधान शुरू किया गया। प्रकरण में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री रजनीश पूनियां व वृत्ताधिकारी गोविन्दगढ श्री राजेश जांगिड के सुपरविजन में तथा थानाधिकारी कालाडेरा श्री बाबूलाल उप निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता द्वारा विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर अथक प्रयास करते हुए वांछित फरार आरोपी झोला छाप डॉक्टर धर्मराज सिंह लोनिया को डिटेन कर बाद अनुसंधान जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर गिरफ्तार किया गया है। अनुसंधान से पाया गया है कि सुनिता महिला एवं जनरल हॉस्पीटल का कोई रजिस्ट्रेशन नही करवा रखा था तथा संचालक सुरेश चौहान के पास ईलाज के लिए कोई वैद्य डिग्री डिप्लोमा नही होते हुए भी प्रसव जैसी दुर्लभ प्रक्रिया करवायी जा रही थी। प्रकरण में अन्य फरार चल रहे मुख्य आरोपी की तलाश जारी है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *