छत्तीसगढ़

कांदाडोंगर का ऐतिहासिक देव दशहरा 02 अक्टूबर को चौरासी गांव के देवी देवता होगें शामिल

अमलीपदर _गरियाबंद जिले के तहसील मुख्यालय अमलीपदर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत गोढि़यारी में स्थित सुप्रसिद्ध कांदाडोंगर धाम में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 02 अक्टूबर को देव दशहरा पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाने की सम्पूर्ण तैयारी की जा चुकी है!कांदाडोंगर के प्राकृतिक छटा के बीच तराई में विशाल दशहरा मेला का आयोजन रखा गया है!जो पूर्वकाल से ही आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है!यहाँ पर राज्यभर के रोजगार से जुड़े लोग व्यवसाय करने आते हैं!इस पर्व में छत्तीसगढ़ के ही नही बल्कि ओडीशा प्रांत से भी हजारों लाखों की तादाद में श्रद्धालुभक्त कांदाडोंगर माँ कुलेश्वरीन के दर्शन करने आते हैं!ज्ञात हो कि यहाँ पर प्रमुखरूप से चौरासी गांव के गढ़ देवी माँ कुलेश्वरीन एवं चौरासी गाँव के देवी देवताओं का मिलन होता है!तथा पूर्वकाल के नियमों एवं विधि विधान से माँ कुलेश्वरीन एवं विराजित देवी देवताओं की पूजा अर्चना की जाती है!असत्य पर सत्य की जीत के खुशी में देवी देवताओं द्वारा पहाड़ के तराई में मनमोहक नृत्य किया जाता है!जिसे देखने लाखों श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है!कांदाडोंगर में प्रमुख धार्मिक स्थलों में माँ कुलेश्वरीन गुड़ी, कचनाध्रुवा गुडी़,गादी माँ गुडी़, जोगीमठ,दैवीय शक्ति से निर्मित सरोवर चाटुबंध,श्री राधाकृष्ण मंदिर,एवं प्रसिद्ध कांदेश्वर महादेव द्वादश ज्योतिर्लिंग विराजित है!जिसके दर्शन करने आगामी 02 अक्टूबर को दशहरा पर्व में लाखों श्रद्धालुभक्तों जनसैलाब रहेगा!

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *