विधायक रामकेश ने जरूरतमंदों को बांटी राशन की किट
May 1st, 2020 | Post by :- | 275 Views
विधायक रामकेश ने जरूरतमंदों को बांटी राशन की किट


गंगापुरसिटी। विधायक रामकेश ने प्रषासन के समस्त अधिकारियों के साथ नगरपरिषद क्षेत्र गंगापुर सिटी के वार्ड नं. 8 से 20 तक रसद सामग्री की किट जिसमें 10 किलो आटा, दाल, चावल, मसाले, तेल, साबुन का वितरण किया। प्रषासन द्वारा तैयार की गई पात्र जरूरतमन्द पात्र व्यक्तियों की सूची के अनुसार रसद सामग्री की टिक वितरित की गई। कोविड-19 कोरोना वायरस माहमारी के दौरान गरीब, मजदूर, असहाय, विधवा एवं वंचित पात्र व्यक्तियों को वर्तमान मंे लॉकडाउन व जीरो मोबिलिटी कर्फू के समय कोई भी व्यक्ति न सोये। राजस्थान के यषस्वी मुख्यमंत्री अषोक गहलोत जी की अपीलानुसार नगरपरिषद क्षेत्र के वार्डों में विधायक रामकेष मीना ने सोषल डिस्टेंसिंग की पालना कराते हुए रसद सामग्री की किट वितरण कराया। विधायक रामकेष मीना ने कहा कि गंगापुर विधानसभा क्षेत्र मंे कोरोना माहमारी की इस जंग को हम आप सब के सहयोग से एवं प्रषासन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, सफाई कर्मीयों के सहयोग से इस जंग को जीतकर रहेंगे। बषर्ते आप सभी को अपने-अपने घरों मंे रहकर लॉकडाउन की पालना करनी होगी और साथ ही बार-बार साबुन व सेनेटाइजर का प्रयोग करें, मास्क का प्रयोग करें, बाहर से आये हुए किसी भी व्यक्ति की सूचना प्रषासन के कन्ट्रोल नम्बर पर दर्ज करायें आप, आपका परिवार, आपका गांव/षहर व देष सुरक्षित रह सके। विधायक रामकेष मीना ने बताया कि वार्ड नं. 8 से 20 तक 973 के लगभग राषन सामग्री की किटों का वितरण किया गया है। इसी क्रम में शेष वार्डों में राषन किटों का वितरण किया जायेगा।
इस अवसर पर एडीएम नवरतन कोली, एसडीएम विजेन्द्र मीना, उपाधीक्षक किषोरीलाल, तहसीलदार ज्ञानचन्द जैमन, नगरपरिषद आयुक्त दीपक चौहान, सहायक अभियंता नरसी मीना, कोतवाली थानाधिकारी दिग्विजयसिंह, जलदाय विभाग सहायक अभियंता दुर्गालाल सैनी, पटवारी धर्मेन्द्र मीना, विष्णु त्रिवेदी, विजय जैन, ब्लॉक अध्यक्ष देहात मुकेष शर्मा, छोटेलाल सैनी (गहलोत टैªक्टर्स), सन्तोष दुबे, एडवोकेट सत्यनारायण शर्मा, मदन पचौरी, विजय ठाकुरिया, गिरधारी ठेकेदार, हनुमान लोहेवाले, वीरेन्द्र अग्रवाल, हरगोविन्द कटारिया, कैलाषचन्द मीना (आई.बी.), वैद्य कालूराम, कुबेर मेडिकल, रामकिषोर कटारिया, मदन मण्डी एवं गंगापुर सेवा समिति के कई सदस्यों सहित सम्बन्धित वार्डों के पार्षद उपस्थित थे।

गंगापुर क्रय-विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड 2020-21 राजफैड द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदी जायेगी किसानो की फसल
गंगापुर क्रय-विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड 2020-21 राजफैड द्वारा समर्थन मूल्य पर किसानों की फसल खरीदने हेतु कांटे का नबिया के बाढ मंे विधायक रामकेष मीना ने शुभारम्भ किया।
उपखण्ड अधिकारी विजेन्द्र मीना, तहसीलदार ज्ञानचन्द जैमन, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देहात अध्यक्ष मुकेष कुमार शर्मा एवं दर्जनों की संख्या मंे किसान व क्रय-विक्रय सहकारी के कर्मचारी उपस्थित थे।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review