मनोज शर्मा,चंडीगढ़। इंदिरा कॉलोनी में धर्म रक्षा कला मंच द्वारा आयोजित भव्य रामलीला कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेश अरोड़ा ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। रामलीला आयोजन समिति ने उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत एवं सम्मान किया।
इस अवसर पर नरेश अरोड़ा ने कहा की रामलीला हमारे समाज की सांस्कृतिक विरासत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैजो हमें आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा देती है। उन्होंने आयोजन समिति और समिति अध्यक्ष रविंद्र लोहट को शानदार मंचन के लिए बधाई दी तथा समाज के युवाओं से इस परंपरा को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।




