छत्तीसगढ़

गरियाबंद में कलश स्थापना के साथ आरंभ हुआ शारदीय नवरात्र महापर्व 301 ज्योति कलश माँ दुर्गा के जयकारों से गूँज उठा शिव दुर्गा मंदिर परिसर भक्तों का उमड़ा जनसैलाब

गरियाबंद _शक्ति की आराधना का महापर्व शारदीय नवरात्रि आज विधि-विधान के साथ प्रारंभ हो गया। 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलने वाले इस पावन पर्व की शुरुआत सोमवार को शुभ मुहूर्त प्रातः 11:36 बजे शिव दुर्गा मंदिर में कलश स्थापना और दीप प्रज्वलन के साथ हुई।

समिति सदस्यों ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ संवाददाता को बताया कि इस बार मंदिर परिसर में 301 ज्योति कलश की स्थापना की गई है पहले दिन से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु माँ दुर्गा के दर्शन एवं पूजन हेतु मंदिर पहुंचे भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है नवरात्रि के अवसर पर प्रतिदिन सुबह-शाम भजन-कीर्तन आरती और श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन भी होगा जिसका वाचन पंडित राम कुमार शर्मा द्वारा किया जा रहा है।

कार्यक्रम में संरक्षक बृजलाल चंद्रकार, अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू, उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश मानिकपुरी, केशो राम साहू, शिव कुमार वर्मा, विजय कुमार साहू, मोहन लाल देवांगन, रमेश मेश्राम, सोहन देवांगन, आशीष तिवारी और वर्षा तिवारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे नवरात्रि पर्व के मुख्य आयोजन

• ललिता पंचमी, अलंकार धारण – 26 सितंबर (शुक्रवार)

• महाअष्टमी (हवन कार्यक्रम) – 30 सितंबर (मंगलवार) दोपहर 3 बजे से

• महानवमी (भंडारा, भोग, प्रसाद वितरण) – 1 अक्टूबर (बुधवार) दोपहर 2 बजे से

• देवी विसर्जन, शस्त्र पूजा, दशहरा, नीलकंठ दर्शन – 2 अक्टूबर (गुरुवार)

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *