
जिला कांग्रेस कमेटी कोंडागांव ने रिपब्लिक भारत टी वी के प्रमुख एंकर व एडिटर अर्नब गोस्वामी के खिलाफ कोंडागांव थाने में आज एक और शिकायत दर्ज करवाई है आज की शिकायत अर्नब गोस्वामी द्वारा एक डिबेट कार्यक्रम *पूछता भारत* में पालघर महाराष्ट्र में हुई एक घटना जिसमे भीड़ ने सन्तो की हत्या कर दी जिस पर अर्नब गोस्वामी ने अखिल भारतीय कांग्रेस की अध्यक्षा के ऊपर अभद्र टिपण्णी करते हुए उन्हें अपने कार्यक्रम में हत्या के लिए जिम्मेदार बताया । इस प्रकार से अर्नब गोस्वामी ने पूरे देश को धर्म के आधार पे दंगा करने के लिए भड़काया जिसकी वजह से पूरे देश में धार्मिक उन्माद पैदा हो गया है देश की सद्भावना एवम अखण्डता पे दरार पड़ने की संभावना है जहां देश एक तरफ कोरोना जैसे महामारी से लड़ रहा है वही इस प्रकार से देशवासियो के बीच नफ़रत का वातावरण बनाया जा रहा है और इसी वजह से आज जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा अर्नब गोस्वामी के खिलाफ धारा 153 153A 153B 295A 504 व 505 के तहत अपराध दर्ज कर अर्नब गोस्वामी सहित जो भी इस प्रकरण में शामिल है को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की गई विदित हो कि कल भी कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी व ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा अर्नब गोस्वामी के विरुद्ध राहुल गांधी के बयान को तोड़ मरोड़कर पेश करने के खिलाफ आवेदन दिया गया था इस अवसर पे जिलाध्यक्ष झुमुक दीवान सहित जिला महामंत्री गीतेश गांधी कपिल चोपड़ा,गजेंद्र राठौर जिला प्रवक्ता तरुण गोलछा,सकुर खान,सौरभ आचार्य,रणजीत गोटा,प्रवीण मिश्रा रविन्द्र दीवान,आशुतोष पांडे पार्षद योगेंद्र पोयाम,अंकुश शर्मा आदि उपस्थित थे ।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।