चंडीगढ

स्कूल के छात्रों के लिए “चलो जीते हैं” फ़िल्म का विशेष स्क्रीनिंग

चंडीगढ़, 21 सितम्बर: भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी), चंडीगढ़ ने पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, सेक्टर 29, चंडीगढ़ के सहयोग से प्रेरणादायक फ़िल्म “चलो जीते हैं” का विशेष प्रदर्शन पी.वी.आर. सेंट्रा मॉल, आईटी पार्क, इंडस्ट्रियल एरिया, चंडीगढ़ में आयोजित किया। इस अवसर पर लगभग 120 स्कूली छात्रों ने फ़िल्म देखी।

31 मिनट की यह फ़िल्म माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के बचपन पर आधारित है। इसमें दर्शाया गया है कि किस प्रकार उन्होंने स्वामी विवेकानंद के प्रसिद्ध कथन “वही जीते हैं जो दूसरों के लिए जीते हैं” से प्रेरणा प्राप्त की। यह डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म छात्रों के लिए निःशुल्क प्रदर्शित की गई।

फ़िल्म से छात्र अत्यंत प्रेरित हुए। कक्षा 11 की छात्रा अनु कुमारी ने साझा किया कि फ़िल्म का ‘नारु’ पात्र, जो माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के बचपन पर आधारित है, उन्हें हर परिस्थिति में दूसरों की सहायता करने के लिए सतर्क रहने की प्रेरणा देता है। वहीं कक्षा 11 के छात्र रोहित ने कहा कि फ़िल्म ने सिखाया कि छोटे-छोटे नेक कार्य समाज में बड़ा बदलाव ला सकते हैं और वे इसे अपने जीवन में अपनाने का प्रयास करेंगे।

इसी प्रकार, कक्षा 9-बी की आराधना और दिलप्रीत तथा कक्षा 11 के आरिब ने बताया कि फ़िल्म ने उन्हें वंचितों की सहायता करने और इन मूल्यों को अपने दैनिक जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया।

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के एक शिक्षक ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि फ़िल्म का ‘नारु’ पात्र बहुत अच्छी तरह प्रस्तुत किया गया है, जो न केवल छात्रों बल्कि सभी दर्शकों को प्रेरित करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की पहल छात्रों में मूल्य-आधारित शिक्षा को प्रोत्साहित करती है।

इस डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म का निःशुल्क प्रदर्शन सोमवार और मंगलवार, 22–23 सितम्बर 2025 को पीवीआर सिटी सेंटर, चंडीगढ़ में दोपहर 12:50 बजे होगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *