संगीत भक्ति और आस्था का संगम सौम्या पाठक ला रही हैं मां कालिका माता दुर्गा माँ के लिए दो विशेष गीत
गरियाबंद _छत्तीसगढ़ – इस दुर्गा पूजा पर प्लेबैक सिंगर सौम्या पाठक माता दुर्गा को समर्पित अपने दो भक्ति गीत लेकर आ रही हैं पहले गीत का नाम है मैया कालिका भवानी और दूसरे गीत का नाम है जगदंबा भवानी
इन गीतों की कंपोज़िशन सौम्या पाठक ने स्वयं की है जबकि गीत के बोल उनकी मां कविता पाठक ने लिखे हैं इन गानों को सौम्या पाठक के पिताजी पुनीत पाठक ने प्रोड्यूस किया है सौम्या पाठक ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ संवाददाता को बताया कि ये गीत उन्होंने लगभग दो वर्ष पहले ही कंपोज़ कर लिए थे इनकी रिकॉर्डिंग बॉली बिट्स क्लब स्टूडियो में की गई है सौम्या पाठक ने इससे पहले भी अनेक भजन प्रस्तुत किए हैं लेकिन उनका कहना है कि ये गीत उनके लिए कुछ विशेष हैं इन्हें सुनकर श्रोता भी भक्ति और आनंद में झूम उठेंगे
ये दोनों गीत सौम्या पाठक ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किए जाएंगे।