बुशान में युवा घर घर जाकर कर रहे हैं आरोग्य सेतु ऐप के प्रति जागरूक।‌
April 19th, 2020 | Post by :- | 330 Views

तोशाम संवाद सहयोगी गौड़। पुरे देश में फैली वैश्विक महामारी कोरोना के मौजूदा हालातो को देखते हुए तोशाम हल्के के गांव बुशान में नेहरू युवा क्लब के सदस्य कोरोना‌ संक्रमण से बचाव के लिए दिन रात लगे हुए हैं।क्लब के उप प्रधान प्रदीप कुमार व सचिव मा.अमित ने सभी युवा साथियों से आगे आने की अपील की।उप प्रधान प्रदीप कुमार ने बताया कि युवा क्लब के सदस्य निरंतर दिन रात देश सेवा मे लगे हुए हैं।कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए गांव में ग्राम पंचायत के सहयोग से सेनिटाइजर स्प्रे, मच्छरों के लिए फोगिंग, ठीकरी पहरा आदि कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांव के सभी युवा एकजुट होकर लोगों को आरोग्य सेतु ऐप‌ के प्रति जागरूक कर रहे हैं एवम सभी के एंड्रॉयड फोन मे आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करवाकर लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक कर रहे है। उन्होंने सभी से आह्वाहन किया कि अपने आस पास के लोगों के मोबाइल मे आरोग्य सेतु ऐप‌ डाउनलोड करवाए ताकि घर पर ही रहकर कोरोना महामारी के लक्षणों का पता लग सके। सेतु ऐप‌ वायरस से बचाव के लिए बुनियादी सावधानी बरतने के टिप्स बताता है। सरपंच बीरसिंह व ब्रहमप्रकाश ने युवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि मेरे गांव के युवा साथियों का कार्य काबिले तारीफ है। युवा ही देश की वास्तविक शक्ति होते हैं। लॉक डाउन के नियमों की पालना करना युवा वर्ग का फर्ज बनता है। युवा वर्ग को चाहिए कि वे घर से बाहर न निकलें। अपने आसपास परिवेश में भी ध्यान दें और जरूरतमंद की मदद करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में युवाओं पर बहुत बड़ा दायित्व है। युवाओं का दायित्व बनता है कि अपने परिवार और आस पास के ग्रामीणों को सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों से बचाया जा सके ताकि उनके मन मे सकारात्मक विचार पैदा हो।साथ ही देश मे इस महामारी के समय में जाति धर्म के नाम पर एक दुसरे मे मतभेद ना बनने दे।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review