डेविस कप 2025 में ऐतिहासिक जीत के बाद रायपुर लौटे भारतीय टीम के समन्वयक गुरुचरण सिंह होरा, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

रायपुर _छत्तीसगढ़ टेनिस एसोसिएशन के महासचिव व डेविस कप में भारतीय टीम के समन्वयक गुरुचरण सिंह होरा 12 और 13 सितम्बर को स्वीट्ज़रलैंड में आयोजित डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप 1 टाई में शामिल हुए, इस दौरान एकल, युगल मैच खेले गए, इस मुकाबले में समन्वयक गुरुचरण सिंह होरा के नेतृत्व में भारतीय टीम ने स्वीट्ज़रलैंड के खिलाफ 3 – 1 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की और पूरी दुनिया में भारत देश का नाम गौरांवित किया। वहीं मंगलवार को समन्वयक गुरुचरण सिंह होरा वापस रायपुर पहुंचे, जहां रायपुर एयरपोर्ट में श्री होरा का भव्य स्वागत किया गया, उनके आगमन पर अनेक खेलों के पदाधिकारी, ग्रैंड विजन के कर्मचारी एवं कई खेल प्रेमियों ने गुलदस्ता भेंटकर गाजे बाजे के साथ उनका भव्य स्वागत किया। और उन्हें इस ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी। इस दौरान भारत माता की जय के जयकारे भी लगाए गए। वहीं घर पहुंचने पर परिवारवालों ने भी स्वागत किया। इस दौरान उनकी पत्नी, बेटी समेत अन्य परिवारजनों ने स्वागत कर शुभकामनाएं दी।
श्री होरा ने इस भव्य स्वागत के लिए सभी का धन्यवाद किया और ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि हमारे देश के खिलाड़ियों ने डेविस कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज कर देश का नाम पुरे विश्व में रौशन किया है। इसके लिए वे सभी को बधाई देते है। श्री होरा ने आगे कहा कि भारत का प्रतिनिधित्व करना गौरव की बात है, इसके साथ ही पुरे भारत में छत्तीसगढ़ से उन्हें टीम इंडिया का समन्वयक चुना जाना छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है। वहीं इसके साथ ही श्री होरा ने छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि साय सरकार लगातार खिलाड़ियों के हित में कार्य करती आ रही है, प्रदेश सरकार के प्रयासों से ही छत्तीसगढ़ खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है और पुरे देश में छत्तीसगढ़ का नाम रौशन कर रहा है। इसके साथ ही श्री होरा ने कहा सीएम विष्णुदेव साय, ऑल इंडिया टेनिस संघ के महासचिव अनिल धूपर, कोषाध्यक्ष रोहित राजपाल, छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव विक्रम सिसोदिया, छत्तीसगढ़ टेनिस संघ के अध्यक्ष हिमांशु द्विवेदी के नेतृत्व में भारत ने यह ऐतिहासिक जीत दर्ज की है
भारतीय टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर भाजपा प्रदेश महिला प्रदेश अध्यक्ष विभा अवस्थी, भाजपा नेता नरेश गुप्ता , समाजसेवी व भाजपा नेत्री सावित्री जगत, कोच अर्जुन निचकेता, हरमीत होरा, प्रदीप मथानी, राजेश मिश्रा, चरणजीत ओबराय, सुशील बलानी, अतुल शुक्ला मैनेजर CJO, रोहित सैंटियागो, रिंकू आनंद, सुनील सुराना, हैंडरी सैंटियागो ने श्री होरा को बधाई दी।
वहीं ग्रैंड न्यूज़ के संपादक संजय शुक्ला, वरिष्ठ पदाधिकारी वरिष्ठ पदाधिकारी अमोल गारुड़ी, घनश्याम पंजवानी, संदीप कौर गुम्बर, HR तान्या वाधवानी, मोहम्मद खान, विजय सिन्हा , समाजसेवी कुबेर राठी, अंकित राठ, अरुण वर्मा, राजू रघुवंशी, कौशिक दत्ता, सुधाकर, रिंकू आनंद, लवजीत, मोहम्मद, यासीर सहित अनेक खेलों के पदाधिकारी, ग्रैंड विजन के कर्मचारी एवं कई खेल प्रेमियों ने गुलदस्ता भेंटकर गाजे बाजे के साथ उनका भव्य स्वागत किया।भारत ने 3 – 1 से जीत दर्ज कर रचा इतिहास






