राजस्थान

राजस्थान पुलिस कानि. भर्ती परीक्षा में परीक्षा देते वक्त बायोमेट्रिक चैक करने पर पूर्व की अन्य परीक्षा में दूसरे नाम से बायोमेट्रिक उपयोग में लेने वाला मुन्ना भाई को पकडा

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्रीमान बीजू जॉर्ज जोसेफ, आईपीएस पुलिस आयुक्त जयपुर व श्री मनीष अग्रवाल आईपीएस अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम, पुलिस आयुक्तालय जयपुर द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओ को मध्य नजर रखते हुये प्रतियोगी परीक्षाओ में चालानशुदा अपराधियो व डमी अभ्यर्थियो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतू निर्देशित किया गया था। जिस पर श्री हनुमान प्रसाद मीणा आईपीएस पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम ने बताया कि पुलिस थाना हरमाडा जयपुर पश्चिम पर सूचना मिली कि समुन्द्र सिंह रोल नम्बर 310083555 सेन्टर कोड 23006 सेन्टर का नाम ANAND PUBLIC SR.SEC. SCHOOL, 98, BALAJI VIHAR-25, SITAWALI PHATAK, BENAD ROAD, JHOTWARA, JAIPUR, SITAWALI PHATAK, BENAD ROAD, JHOTWARA, JAIPUR, 302013 में बायोमेट्रिक कैप्चर एवं फोटो से यह पाया गया कि महावीर वर्धमान ओपन विश्वविधालय द्वारा आयोजित परीक्षा में अन्य नाम से सम्मिलित हुआ है के आधार पर प्रथम दृष्टया उक्त अभ्यार्थी सदिग्ध प्रतीत होता है। अतः उक्त अभ्यार्थी के संबंध में गहनता से जांच की जाकर कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। जिस पर रिपोर्ट में सुदर्द कार्यवाही एंव जांच हेतू श्री आलोक सिंघल अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम एंव श्रीमती उषा यादव आईपीएस सहायक पुलिस आयुक्त चौमू जयपुर पश्चिम के निकट सुपरविजन में श्री उदयभान पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना हरमाडा जयपुर पश्चिम के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया जाकर थानाधिकारी उदयभान पुलिस निरीक्षक द्वारा अभ्यार्थी समुन्द्र सिंह को परीक्षा के बाद डिटेन कर गहनता से जांच व पूछताछ से पाया गया कि अभ्यार्थी समुन्द्र सिंह के राजस्थान पुलिस कानि. भर्ती परीक्षा में परीक्षा देते वक्त बायोमेट्रिक चैक करने पर उसकी बायोमेट्रिक पूर्व से अन्य नाम से उपयोग में लिया जाना पाया जाने पर गहनता से पूछताछ एंव तकनीकी सहायता से संज्ञान में आया की इसी अभ्यर्थी ने पूर्व में दिनांक 01-06-2025 को अपनी बायो मेट्रिक से अपने दोस्त विकास के नाम पर Pre D.El.Ed. Examination, 2025 परीक्षा में उपयोग में ली थी। जिसका एआई तकनीकी से खुलासा होने पर पर यह प्रमाणित पाया गया की समुन्द्र सिंह ने विकास की जगह पूर्व में Pre D.El.Ed. परीक्षा दी है। पूर्व की परीक्षा का केन्द्र राजस्थान विश्वविधालय पुलिस थाना गांधीनगर जयपुर पूर्व का पाया जाने पर जीरो नम्बरी एफआईआर अन्तर्गत धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340 (2), 61 (2) ए बीएनएस 2023 एवं 3, 4, 6, 7,10 राजस्थान परीक्षा अनूचित साधनों की रोकथाम अधिनियम 2022 में दर्ज कर पुलिस थाना गांधीनगर जयपुर पूर्व पर भिजवाई गई।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *