चंडीगढ

*एमसीएम ने उत्साहपूर्वक मनाया हिंदी दिवस*

मनोज शर्मा,चंडीगढ़– मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग ने आईक्यूएसी के तत्वावधान में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम और कवि सम्मेलन का आयोजन किया ।

कार्यक्रम की शुरुआत संगीत विभाग की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत भावपूर्ण “जय माँ शारदा भवानी” से हुई, माँ सरस्वती के आशीर्वाद से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके पश्चात विद्यार्थियों की प्रभावशाली कवितापाठ और ऊर्जावान नाटी नृत्य प्रस्तुति ने वातावरण को जीवंत और कलात्मक बना दिया।

कवि सम्मेलन ने कविता प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जहाँ प्रख्यात कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से जीवन के विविध रंग प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में अपनी कविताओं का पाठ करने वाले प्रतिष्ठित कवियों में श्री प्रेम विज, डॉ. अनीश गर्ग, डॉ. विनोद शर्मा, डॉ. प्रज्ञा शारदा, डॉ. संगीता शर्मा कुंद्रा और श्री यश कंसल शामिल रहे।

कार्यवाहक प्राचार्या श्रीमती नीना शर्मा ने भाषा के शाश्वत महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा— “एक दिन किसी भाषा को मनाने के लिए पर्याप्त नहीं है। इंसान चाहे कितना भी आधुनिक क्यों न हो जाए, चिंतन मनन हमेशा अपनी मातृभाषा में ही करता है। हृदय से होने वाला सच्चा संवाद अपनी ही भाषा में संभव है। भाषा संस्कृति का प्रतीक भी है और मानव अनुभव का माध्यम भी।”

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *