राजस्थान

अभियुक्त के कब्जे से एक LG कम्पनी की LED,एक म्जूजिक सिस्टम एवं छः स्पीकर किये बरामद

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम श्री हनुमान सहाय ने बताया कि दिनांक 11/09/2025 को परिवादी श्री ओमप्रकाश टांक निवासी म.नं. ए-110 चन्द्र वाटिका महाराणा प्रताप मार्ग पुलिस थाना करणी विहार जयपुर ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट दी कि “दिनांक 3.9.2025 को दोपहर में मैं अपने पुस्तैनी मकान हवा सडक, सोडाला थाने के सामने सिविल लाईन जयपुर गया हुआ था एवं दिनांक 06.09.2025 को जब मैं वापस अपने म.नं. ए-110 चन्द्र वाटिका महाराणा प्रताप मार्ग आया तो घर के ताले टूटे हुए मिले देखने से पता लगा कि घर से एक LG का LED व म्युजिकल स्टिम अज्ञात चोर ले गये।” इस रिपोर्ट पर अभियोग संख्या 508/2025 धारा 305 (ए), 331 (4) बीएनएस 2023 में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। तत्पश्चात प्रकरण में चोरी गये माल मशरूका व मुल्जिमान की तलाश हेतु अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री आलोक सिंघल के निर्देशन व सहायक पुलिस आयुक्त वैशाली नगर श्री आलोक गौतम के सुपरविजन में एवं थानाधिकारी पुलिस थाना करणी विहार जयपुर पश्चिम श्री हवा सिंह पु.नि. के नेतृत्व में श्री राधेश्याम हैड कानि. 537, श्री रमेश कानि. 7364 व श्री विरेन्द्र कानि. 12085 की विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना स्थल व महत्वपूर्ण रास्तों पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरों के फुटैज चैक किये जाकर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई एवं आसूचना संकलित करते हुए अभियुक्त तौसिफ अली पुत्र श्री सलीम जाति मुसलमान उम्र 21 साल निवासी गांव केशोरायपाटन जिला बूंदी राज. हाल किरायेदार म.नं. 07 बैंकर्स कॉलोनी महाराणा प्रताप रोड पुलिस थाना करणी विहार जयपुर पश्चिम को चिन्हित कर अभियुक्त के कब्जे से चोरीशुदा माल एक LG कम्पनी की LED, एक म्जूजिक सिस्टम व छः स्पीकर जब्त कर गिरफ्तार किया गया। दौराने पूछताछ व अनुसंधान से सामने आया है कि अभियुक्त तोसिफ अली ने अपनी शौक मौज व अय्याशियों के लिये रात्री के समय आवासीय कोलोनी में घूमकर सूने मकान की रेकी कर दिया था नगबजनी की वारदात को अंजाम । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त तोसिफ अली को बाद अनुसंधान माननीय न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जायेगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *