
गरियाबंद _शिक्षक दिवस और रजत जयंती के अवसर पर वन विभाग के ऑक्शन हाल में जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया शिक्षा विभाग में 28 अगस्त से 7 सितंबर तक छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्ष होने पर रजत जयंती महोत्सव मनाया गया जिसमें विविध कार्यक्रम जिला गरियाबंद के स्कूलों में आयोजित किया जा रहा है इस अवसर पर शिक्षक दिवस पर जिला स्तर पर शिक्षकों का सम्मान किया गया जिसमें मैनपुर विकासखंड के विभिन्न स्कूलों में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए शिक्षकों को महासमुंद लोक सभा के सांसद रूप कुमारी चौधरी राजिम विधायक रोहित साहू बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक राम ध्रुव ने सम्मानित किया । इस सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि महासमुंद की सांसद रूप कुमारी चौधरी थी इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजीम विधानसभा के विधायक रोहित साहू ने की विशेष अतिथि के रूप में बिंद्रा नवागढ़ विधायक जनक राम ध्रुव थे सांसद रूप कुमारी चौधरी ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ संवाददाता को बताया कि शिक्षक राष्ट्र का निर्माण करते हैं वह बच्चों में नैतिकता और सामाजिक गुणों का विकास करते हैं वह सिर्फ पढ़ाते ही नहीं बल्कि विद्यार्थी को जीवन में अनुशासन और संस्कारवान बनाते हैं उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में यह सब और बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है। शिक्षक बच्चों को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के साथ-साथ मानवीय मूल्यों से भी जोड़े रखें राजिम विधायक रोहित साहू ने नई शिक्षा नीति में बच्चों के समग्र विकास पर जोर देने की बात कही राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सफल क्रियान्वयन में शिक्षकों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है जनक राम ध्रुव ग्रामीण क्षेत्र में कार्य शिक्षकों की प्रयासों की सराहना की जो संसाधनों की कमी के बावजूद बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे हैं।
इस सम्मान समारोह में मैनपुर विकासखंड के शिक्षक चित्रसेन पटेल अनिल कुमार अवस्थी संजय कुमार साहू , श्रीमती संध्या कुटारे, चित्ररेखा वर्मा,मीना देवांगन, गायत्री जगत,प्रदीप सिन्हा,सोनजीत यादव, ओमप्रकाश वैष्णव, मोतीलाल भंडारी, दामोदर कश्यप,जयलाल पाड़े,को सम्मानित किया गया जो अपने विद्यालय में बच्चों के समग्र विकास के लिए कार्य कर रहे हैं इस कार्यक्रम में गौरी शंकर कश्यप अध्यक्ष जिला पंचायत गरियाबंद अनिल चंद्राकर जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी गरियाबंद लालिमा पारस ठाकुर उपाध्यक्ष जिला पंचायत गरियाबंद रिखी राम यादव आसिफ मेमन सोहन ध्रुव लेख राम साहू आशीष शर्मा सुमित पारख अजय रोहरा सुरेंद्र रामटेके राधेश्याम सोनवानी उपस्थित रहे कार्यक्रम में कलेक्टर जिला गरियाबंद बी एस उइके जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रखर राजपूत जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद जगजीत सिंह जिला मिशन समन्वयक शिवेश शुक्ला विकासखंड शिक्षा अधिकारी मैनपुर महेश पटेल सहायक कार्यक्रम समन्वयक जिला गरियाबंद विल्सन थॉमस मनोज किला सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे




