गरियाबंद पुलिस एवं खाद्य विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से संचालित तम्बाकू युक्त जर्दा गुटखा के विक्रेताओं के दुकान में किया गया सरप्राइस चेकिंग
गरियाबंद _के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा राजिम क्षेत्रांतर्गत तम्बाकू युक्त जर्दा गुटखा वाला विक्रेताओं के दुकान में चेकिंग हेतु निर्देश दिया गया था जिसके परिपालन में थाना प्रभारी राजिम निरीक्षक अमृत साहू एवं सिनियर खाद्य सुरक्षा अधिकारी पुष्पा चौहान के साथ संयुक्त रूप से थाना राजिम अंतर्गत संचालित तम्बाकू युक्त जर्दा गुटखा वाला विक्रेताओं के दुकानों में सरप्राइस चेकिंग किया गया चेकिंग के दौरान विभिन्न प्रकार के गुटखा पान मसाला प्राप्त हुआ जो उचित मानक मात्रा से कम पाए जाने पर तम्बाकू युक्त जर्दा गुटखा वाला संचालकों को आवश्यक समझाइश दी गई।