छत्तीसगढ़

नवोदय विद्यालय में चयनित हुआ सरस्वती शिशु मंदिर का होनहार छात्र पंकज कुमार निषाद

गरियाबंद _शहर के सरस्वती शिशु मंदिर उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय गरियाबंद के कक्षा पंचम के छात्र भैय्या पंकज कुमार निषाद (पिता बहादुर निषाद, माता कुंती निषाद) ने अपनी मेहनत और लगन से सफलता का परचम लहराया है पंकज कुमार ने कक्षा अरुण से अब तक प्रत्येक कक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होते हुए इस वर्ष नवोदय विद्यालय में कक्षा सातवीं हेतु चयन प्राप्त किया है।

इस उपलब्धि पर भूतेश्वरनाथ बाल संस्कार समिति के अध्यक्ष लोकनाथ साहू, व्यवस्थापक सत्यप्रकाश मानिकपुरी, उपाध्यक्ष ताकेश्वरी साहू, कोषाध्यक्ष प्रकाश निर्मलकर एवं समिति के सभी सदस्यगणों ने पंकज को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की।

विद्यालय के प्राचार्य चैनसिंह बघेल एवं सभी आचार्य–दीदीजी ने भी पंकज की सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि विद्यालय एवं जिले के लिए गौरव का विषय है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *