एरिया डोमिनेशन व ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत स्मैक बिक्री करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर अवैध मादक पदार्थ स्मैक की बरामद
जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) श्री करण सिंह ने बताया कि पुलिस आयुक्तालय जयपुर के पुलिस थाना भट्टाबस्ती जयपुर द्वारा एरिया डोमिनेशन व ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अवैध मादक पदार्थ स्मैक कुल मात्रा 8.52 ग्राम व स्मैक विक्रय राशि 19120/- रूपये सहित एक मुल्जिम को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) ने बताया कि पुलिस कमिश्रनरेट जयपुर क्षेत्र मे अवैध मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वाले अपराधियों व नशे की लत पर अंकुश लगाने हेतू श्रीमान पुलिस आयुक्त जयपुर श्री बीजू जार्ज जोसेफ एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त जयपुर श्री मनीष अग्रवाल द्वारा एरिया डोमिनेशन व ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम मे मन् पुलिस उपायुक्त, जयपुर उत्तर एवं सहायक पुलिस आयुक्त वृत्त शास्त्रीनगर जयपुर उत्तर श्री शिवरतन गोदारा के निर्देशन मे थानाधिकारी भट्टाबस्ती श्री हरिओम सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी। पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) ने बताया कि गठित टीम को काफी समय से पब्लिक से शिकायत प्राप्त हो रही थी कि राजीव आवासीय क्वार्टर एवं टीलों में अवैध स्मैक की ब्रिकी होती है लेकिन ज्यादा दूरी मे सुनसान जगह पर उक्त क्वार्टर होने एवं रेत के टीले एवं झाडियां होने के कारण हर बार इनका फायदा उठाकर बेचने वाले वहां से पुलिस को चकमा देकर फरार होने मे कामयाब हो जाते थे। इस बार गठित टीम के सदस्यों ने अलग अलग दिशा से 2-2 के ग्रुप बनाकर स्मैक बेच रहे मुल्जिम आदिल पुत्र श्री नन्नू खान के कब्जे से 8.52 ग्राम स्मैक व स्मैक ब्रिकी के 19120/- रूपये बरामद किये गये। अभियुक्त के साथ उसका भाई अरमान भी स्मैक बेच रहा था जो सघन झाडियों व अन्धेरा का फायदा उठाकर फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है। अभियुक्त ने उक्त स्मैक जिस व्यक्ति से प्राप्त की है उसके बारे मे अनुसंधान किया जा रहा है।





