जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्रीमान पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) श्री राजर्षि राज आई.पी.एस. ने बताया कि श्रीमान पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार एरिया डॉमिनेशन अभियान के तहत एनडीपीएस एक्ट आबकारी एक्ट, आर्मस एक्ट, लूट डकैती, में वांछित अपराधियो व बांग्लादेशी नागरिको व स्थायी वारण्टियो के उदघोषित अपराधियो इनामी अपराधियो की धरपकड हेतु चलाये गये विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना अशोकनगर क्षेत्र में कार्यवाही हेतु श्री ललित किशोर शर्मा-अति. पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) के निर्देशन व श्री बालाराम सहायक पुलिस आयुक्त अशोकनगर जयपुर (दक्षिण) के निकट सुपरविजन में श्री कृष्ण कुमार यादव पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना अशोकनगर जयपुर (दक्षिण) के नेतृत्व में 03 टीमें गठित की गई। गठित टीमो द्वारा कुल 09 असामाजिक तत्व 01. मौहम्मद शोकीन पुत्र श्री रहानुल हक जाति शेख उम्र 27 साल निवासी गांव बालु भरत पोस्ट बिशनपुर पुलिस थाना हरीशचन्द्रपुर जिला मालदा पश्चिम बंगाल हाल किरायेदार नुरानी मस्जिद के पीछे नाहरी का नाका पुलिस थाना शास्त्री नगर जयपुर 02. राज मोहम्मद पुत्र अयुब अली जाति शेख उम्र 47 साल निवासी गांव ए दृ 49 नूरानी मस्जिद के पीछे पुलिस थाना शास्त्रीनगर जयपुर 03. राजेश यादव पुत्र श्री भूना यादव जाति यादव उम्र 36 साल निवासी गांव झीट्टी खाना खैईरा जिला जमुई बिहार हाल फुटपाथ 22 गोदाम जयपुर 04. करीम कुरैशी पुत्र श्री अब्दुल रहमान कुरैशी जाति मुसलमान उम्र 35 साल निवासी गांव सिरोज पुलिस थाना सिरोजं जिला विदिशा मध्यप्रदेश हाल किरायेदार अशराफ भाई का मकान तोपखाने का रास्ता पुलिस थाना कोतवाली जयपुर उत्तर 05. अनवर कुरैशी पुत्र श्री बुन्दु कुरैशी जाति मुसलमान उम्र 32 साल निवासी 15, मुगलसराय पुलिस थाना मुगलसराय तह सिरोंज जिला विदिशा मध्यप्रदेश हाल किरायेदार 3553 कल्याणजी का रास्ता तीसरा चौराहा पुलिस थाना कोतवाली जयपुर 06. हाजू पुत्र श्री बुदूं कुरैशी जाति कुरैशी उम्र 35 साल निवासी म.न.3553 नींदडरावजी का चौराहा (तीसरा) चौराहा मस्जिद के पास चांदपोल पुलिस थाना कोतवाली जयपुर 07. विजय कुमारसिंह पुत्र श्री समरबहादुरसिंह जाति राजपूत उम्र 17 साल निवासी म.न.97 शिवपुरी योजना कृष्णापुरी सोडाला जयपुर 08. मंगती खान पुत्र शअरी गफ्फूर खान जाति मुसलमान उम्र 30 साल निवासी मदीना मस्जिद चूडी गेट गंगापुर पुलिस थाना गंगापुर जिला सवाईमाधोपुर को अन्तर्गत धारा 170/128 बी.एन.एस.एस के तहत गिरफतार किया जाकर माननीय कार्योपालक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर पाबन्द करवाया गया तथा श्रीमती कान्ती पत्नि श्री सुवालाल जाति सांसी उम्र 28 साल निवासी गॉव अरनिया नील पुलिस थाना मेहन्दवास जिला टोंक हाल भोजपुरा कच्ची बस्ती झुग्गी झौपडी पुलिस थाना अशोकनगर जयपुर के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये अभियोग पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय से आदेश प्राप्त कर जे. सी. दाखिल करवाया गया।





