गांव गुन्नौवाल में 65 लोगों ने लगाई गुहार ,नही मिल रही किसी प्रकार की मदद ।
March 29th, 2020 | Post by :- | 308 Views
 गांव गुन्नौवाल के  65 गरीब लोंगो ने लगाई गुहार ,नही मिल।रही किसी प्रकार की मदद ।

जंडियाला गुरु कुलजीत सिंह
जंडियाला ब्लाक के अंतर्गत आते गांव गुन्नौवाल में भी कोविड 19 के चलते लगाए गए कर्फ्यू  के कारण गरीब व मजदूर वर्ग के लोगों के आर्थिक हालात बद से बदतर हो गए हैं ।  इन लोगों  की किसी ने कोई मदद नही की है ।65 के करीब यह लोग भूखे मर रहे हैं ।उनका कहना है कि किसी ने उनकी मदद नही की । इस मामले से जब गांव के सरपंच बलबीर सिंह से पूछा गया कि जो 5 हजार रुपये पंजाब सरकार द्वारा जारी किए गए है तो आप वह खर्च क्यों नही करते ।तो जवाब में उन्होंने ने कहा कि हमारे पास अभी तक सरकार की।तरफ़ से कोई भी राशि जारी नही हुई ।बल्कि हमें निर्देश जारी किए गए है कि।गांव में जो।सरकारी ज़मीन है उसकी जो ठेके की।आमदन है उससे लोगों की मदद की जाए ।लोगों ने जिला प्रशासन से मदद की।गुहार लगाई है ।इस मौके पर मक्खन सिंह ,स्वर्ण सिंह ,लजविंदर सिंह ,प्रगट सिंह ,जोबन सिंह ,विधवा मनजीत कौर ,विधवा बचन कौर सूरत सिंह ,विधवा गुरमीत कौर ,हरपाल सिंह ,काबुल सिंह ,मैंबर पंचायत वस्सन सिंह ,मेंबर पंचायत सुखजिंदर सिंह ,मेंबर पंचायत कंवलजीत कौर ,मेंबर पंचायत रछपाल सिंह हाज़िर थे ।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review