राजस्थान

सी.एस.टी. (क्राइम ब्रांच) आयुक्तालय जयपुर द्वारा थाना विद्याधर नगर जयपुर में ई-रिक्शा से स्टंट करने वाले के खिलाफ कार्यवाही

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस आयुक्त श्री बीजू जॉर्ज जोसफ के मार्गदर्शन में जयपुर शहर में वाहन चालकों व शरारती तत्वों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर स्टंटबाजी व मारपीट जैसी वारदातों को मध्यनजर रखते हुए अति. पुलिस आयुक्त (अपराध), श्री मनीष अग्रवाल के निर्देशन में वाहन चालकों व शरारती तत्वों द्वारा आमजन में भय का माहौल पैदा करने एवं आमजन की जान को खतरा पहुँचाने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु श्री अभिजीत सिंह. पुलिस उपायुक्त (अपराध) आयुक्तालय जयपुर एवं श्री रिछपाल सिंह, अति. पुलिस उपायुक्त, संगठित अपराध, आयुक्तालय जयपुर के निकट सुपरविजन में C.S.T. आयुक्तालय जयपुर के नेतृत्व में टीम द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर वाहन चालकों एवं शरारती तत्वों द्वारा स्टंटबाजी व मारपीट कर आमजन में भय का माहौल पैदा करने वालों के विरूद्ध आसूचना संकलन कर प्राप्त सूचनाओं पर थाना विद्याधर नगर जयपुर (उत्तर) के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये स्टंटबाज फरदीन कुरैशी पुत्र श्री मोबीन कुरैशी को गिरफ्तार कर कब्जें से स्टंट करने में प्रयुक्त 01 ई-रिक्शा नम्बर RJ14-ER-6323 को बरामद कर जब्त करने में सफलता अर्जित की गयी। उक्त कार्यवाही के संबंध में पुलिस थाना विद्याधर नगर जयपुर (उत्तर) में प्रकरण संख्या 372/2025 धारा 125, 281 बीएनएस एवं 184 मोटर वाहन अधिनियम में दर्ज कर अन्वेषण किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में सीएसटी से हैड कानि. हरिनारायण, कानि. मैनेजर खान एवं सियाराम की अहम भूमिका रही।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *