राजस्थान

यातायात पुलिस जयपुर द्वारा सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात नियमों की समझाईश हेतु चलाया गया यातायात जन जागरूकता अभियान*

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस उपायुक्त यातायात श्री सुमित मेहरडा के निर्देशन में यातायात पुलिस जयपुर द्वारा यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार करने हेतु सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम आयोजित कर हर वर्ग तक यातायात जन जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है।
इस कड़ी में आज दिनांक 19 अगस्त 2025 को यातायात शिक्षा टीम द्वारा टारगेट स्कूल जगतपुरा, स्टेनफोर्ड स्कूल खातीपुरा एवं सत्य सॉई पीजी महिला महाविद्यालय जवाहर नगर पर यातायात जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें यातायात शिक्षा टीम के पुलिस निरीक्षक श्री प्रवीण कुमार एवं उनकी टीम द्वारा विद्यार्थियों एवं बालवाहिनी चालकों को निम्न यातायात नियमों की समझाईश की गई। यातायात संकेतकों (रोड साईनेज) के बारे में अवगत कराया। तेज गति से वाहन नही चलाने, वाहन चलाते समय हैलमेट पहनने एवं सीट बेल्ट लगाने की समझाईश की गई।
अनावश्यक हॉर्न का उपयोग नही करने एवं वाहन को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करने के बारे में अवगत कराया।
ड्राईविंग लाईसेंस बनवाकर ही वाहन चलाने की समझाईश की गई। गुडसेमेरिटन (अच्छा मददगार) बनने हेतु प्रेरित किया गया। यातायात पुलिस की व्यावहारिक समझ विकसित करने हेतु छात्रों को ट्रैफिक वालंटियर बनने हेतु प्रेरित किया गया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *