मोबाईल चुराकर परिवादी के खाते से 2,99,000 रु ऑनलाईन फॉड करने वाले 2 शातिर बदमाशों को मेरठ उ.प्र. से किया गिरफतार
जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) ए श्री संजीव नैन IPS ने बताया कि जयपुर शहर में चोरीए लूटए नकबजनी व फॉड की वारदातों करने वालो के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समस्त सहायक पुलिस आयुक्तगण व थानाधिकारीगण को अधिक से अधिक कार्यवाही करने के लियें निर्देशत किया गया। इस कम में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व श्री आसाराम चौधरी के निर्देशन व सहायक पुलिस आयुक्त श्री विनोद कुमार सांगानेरए जयपुर पूर्व के सुपरविजन में श्री मुनीन्द्र सिंह पु. नि. थानाधिकारी पुलिस थाना मालपुरा गेट के नेतृत्व त्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया। दिनांक 04.08.2025 को परिवादी श्री केशव पटेल पुत्र श्री हीरजी भाई पटेलए जो कि प्लाट नं. 32ए सूरज नगर द्वितियए दादाबाडी के पासए सांगानेरए जयपुर ने दर्ज करवाया की दिनांक 26.04.2025 को में सब्जी लेने के सांगानेर सब्जी मण्डीए आया हुआ था। उसी दौरान किसी ने प्रार्थी की जेब से मेरा मोबाईल किसी ने निकलकर मेरे खाते से 2,99,000 रु का ऑनलाईन फॉड कर निकाल लिये। जिसपर प्रकरण संख्या 338/2025 धारा 303(2),319 (2),316 (2) बी.एन. एस. में दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया। दिनांक 15.08.2025 को परिवादी श्री महेन्द्र प्रजापत पुत्र श्री लक्ष्मीनारायण प्रजापत जाति कुम्हार उम्र 32 साल निवासी गांव श्री रामपुरा पुलिस थाना सदर सांगानेर जयपुर दक्षिण ने इस आशय सें पेश की दिनांक 13.8.2025 को समय करीब 3 बजे के लगभग मेने मेरी मोटरसाईकिल RJ14QD0877 को रेल्वे स्टेशन रोड सांगानेर कोहिनूर सिनेमा के सामने खडी की थी है जिसे कोई अज्ञान चोर चुराकर ले गया। जिसकी रिपोर्ट दर्ज करने की कृपा। जिसपर प्रकरण संख्या 34682025 धारा 303 (2) बी. एन. एस. में दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया। दिनांक 24.07.2025 को शिप्रापथ ईलाके से वृद्ध महिला के गले से चैन तोड़ने की वारदात हुई जिस पर शिप्रापथ थाने में प्रकरण संख्या 484/2025 दर्ज किया गया। वारदातो को देखते हुए गठीत टीम द्वारा पुर्व में चालानशुदा अपराधियों से पुछताछ की गई। घटनास्थल के आसपास के सी.सी.टी.वी. फुटेज चैक कर आसुचना संकलित की गई तकनिकी सहायता से आरोपीयों को चिन्हित किया। गठीत टीम द्वारा मोबाईल चोरी कर पैसे निकालने की वारदात करने वालों को मेरठ उतरप्रदेश में जाकर 2 दिन अथक प्रयास कर आरोपीयों को चिन्हीत किया गया। आरोपी मो. परवेज पुत्र श्री मो. सरवर जाति मुसलमान उम्र 26 साल निवासी गजी न.35 न्यु इस्लाम नगर मेरठ पुलिस थाना लोहियानगर जिला मेरठ उत्तरप्रदेश 2. मोहम्मद सोनू पुत्र श्री आयुब जाति मुसलमान उम्र 22 साल निवासी गली न.35 टीपीएस स्कूल न्यू इस्लाम नगर मेरठ पुलिस थाना लोहिया नगर जिला मेरठ उ.प्र को प्रकरण संख्या 338/2025 धारा 303(2),319 (2),316(2) बी. एन.एस. मेरठ से गिरफतार का पेश न्यायलय कर 3 दिन पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। आरोपीगय से पुछताछ जारी है जिससे अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है। शिप्रापथ थाने ईलाके से हुई वृद्ध महिला सें हुई चैन स्नैचिंग की वारदात एवं थाना ईलाके से हुई मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को देखते हुए गठीत टीम द्वारा पूर्व में चालानशुदा अपराधियों से पुछताछ की गई। सी.सी.टी.वी. फुटेज व आसुचना सें आरोपी को चिन्हित किया। जिसमें चैन स्नैचर व मोटरसाईकिल चोर की पहचान सूरज जोशी उर्फ बादशाह पुत्र स्व. लीलाधर जोशी जाति ब्राहम्ण उम्र 28 साल निवासी हल्दवानी लाम्बा चोरड चारधाम मनदर के पास जयपुर पाडली प्लॉट न.02 थाना मुखानी उत्तराखण्ड के रुप में होने पर थाना हाजा के प्रकरण संख्या 346/2025 धारा 303(2) बी.एन. एस. में गिरफतार कर कब्जे से थाना इलाके चुराई गई मोटरसाईकिल सहित 2 चोरी की मोटरसाईकिले बरामद की गई। वर्तमान में आरोपी पुलिस अभिरक्षा में है जिनसे अनुसंधान जारी है आरोपी ने पुछताछ जारी है जिससे अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है। आरोपी सुरज जोशी उर्फ बादशाह के खिलाफ पहले भी अलग अलग थानों में 15 मुकदमें दर्ज है।





