जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम श्री हनुमान प्रसाद ने बताया कि दिनांक 23/05/2025 को परिवादी बनवारी लाल शर्मा ने पुलिस थाना बिन्दायका जयपुर पश्चिम पर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मेरा नाम बनवारी लाल शर्मा पुत्र श्री लालाराम शर्मा निवासी बासडी. भांकरोटा का रहने वाला हूं। निमेडा गांव में बिचपडी रोड पर श्री श्याम गौशाला नाम से गौशाला स्थित है। उक्त गौशाला में रोजाना मैं घर से गायों की सेवा करने के लिए आता हूं। रोजाना की तरह 30/4/25 भी में सुबह 8.30 बजे के करीब गौशाला में गायों को चारा डाल रहा था। मेरा ध्यानं गायों में था उसके थोडी देर बाद तीन औरत व 2 आदमी एक राय होकर चुपचाप गौशाला के गेट को खोलकर गेट के पास बने कमरों में. से 2 सिलेण्डर रसोई गैस को निकालकर ले जाने लगे जिनको मैंने देखा तो मैं दोडकर गेट के पास गया और उन लोगो को रोकने की कौशिश की उनके नाम हीरा बावरिया, रेखा बावरिया, सुरज्ञान बावरिया, नन्दा बावरिया व नन्दा की पत्नि थे। जो कि मूल रूप से बासडी के रहने वाले है। ये लोग अपने साथ एक्के केटा गाडी भी लेकर आये थे। जिसको गौशाला के गेट के पास खड़ी कर रखी थी, मैंने इन लोगो का विरोध किया तो हो-हल्ला सुनकर प्रभु दयाल वर्मा निवासी सरपंच की ढाणी, निमेडा आये जो रोजाना इसी समय गौशाला में आते है। जिनमें एक लडकी और एक औरत ने मेरा विरोध करते हुए मुझे पकड लिया तथा मेरे कपडों को जबरदस्ती खींचने लगी तथा प्रभु दयाल वर्मा जी ने बीच-बचाव करना चाहा तो उनके साथ भी औरते उनके कपडे व गर्दन पकडकर खींचने लगी इसी दौरान उनमें से एक व्यक्ति कह रहा था कि विडीओं बन गया है. अब इनके खिलाफ छेडछाड का व जबरदस्ती करने का मुकदमा दर्ज करायेंगे और
इनको जेल भिजवायेंगे। इन लोगों का एक आपराधिक गिरोह है जो अक्सर चोरी-लूट करते रहते है। पकडे जाने पर झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देकर ब्लैक मैल करते है। फिर हम लोगो ने बड़ी मुश्किल से अपना बचाव किया जाते समय यह लोग मुझे जान से मारने की धमकी दकर गये है और कहकर गेये है कि तुमने पुलिस में रिपोर्ट की तो तुझे व तेरे परिवार वालों को जान से मार देंगे, इनके द्वारा हमारे साथ मारपीट व धक्का-मुक्की की है। जिससे मेरे शरीर पर चोटे भी आयी है व जगह-जगहु दर्द हो रहा है। रिपोर्ट करतों हूं कि इन लोगो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जावें। जिस पर पुलिस थाना बिन्दायका जयपुर पश्चिम पर प्रकरण सं. 134/2025 धारा 331(3), 305(a), 62, 126(2), 115(2), 351 (3) बीएनएस में दर्ज कर माल मुल्जिमान की तलाश हेतु श्री अलोक सिंघल अतिक्ति पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम के सुपरविजन में श्री हमेन्द्र शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त वृत बगरु के निर्देशन में श्री विनोद कुमार थानाधिकारी पुलिस थाना बिन्दायका, श्री मोहन सिंह उ.नि., श्री छोटूराम हैड कानि. 2080, श्री महेन्द्र कुमार कानि. 10801, श्री जुगल किशोर कानि. 11167 की टीम का गठन किया गया। दौराने तलाश मुल्जिम नन्दा बावरिया उर्फ रामजीलाल बावरिया पुत्र श्री भागीरथ बावरिया जाति बावरिया उम्र 40 साल निवासी गांव श्रीरामपुरा थाना नरैना जयपुर ग्रामीण हाल गोविन्दधाम कोलोनी श्मशान घाट के पास फुलेरा जयपुर को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है तथा शेष फरार मुल्जिमान में से दौराने तलाश सुरज्ञान बावरिया पुत्र श्री रामकरण जाति बावरिया उम 26 साल निवासी कच्ची बस्ती बासडी थाना भांकरोटा जयपुर पश्चिम हाल निवासी मकान न. 35 सुमन विहार निमेडा थाना बिन्दायका जयपुर पश्चिम को गिरफ्तार किया गया जिससे पुछताछ जारी है। उक्त प्रकरण में नन्दा बावरिया व सुरज्ञान बावरिया के साथ वारदात करने वाली तीन महिलाएं वांछित है जो अपने निवास स्थानों से रुपहपोश चल रही हैं जिसकी तलाश जारी है।