छत्तीसगढ़

विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन के साथ मौन रैली एवं प्रदर्शनी अतिथियों ने साझा की विभाजन की पीड़ा और सीख

गरियाबंद _भारतीय जनता पार्टी, जिला गरियाबंद के तत्वावधान में विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन ऑक्शन हाल, गरियाबंद में गरिमामय ढंग से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के पूर्व मौन रैली निकाली गई, जिसमें कार्यकर्ताओं व नागरिकों ने हाथों में तख्तियां लेकर विभाजन के दौरान हुई त्रासद घटनाओं को याद किया। रैली के उपरांत हॉल परिसर में विभाजन स्मृति प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया, जिसमें दुर्लभ चित्र, दस्तावेज़ और उस दौर के मार्मिक क्षण प्रदर्शित किए गए।

मुख्य वक्ता संदीप शर्मा, अध्यक्ष खाद्य आयोग, ने कहा कि 1947 का विभाजन केवल भौगोलिक रेखाओं का बंटवारा नहीं था, बल्कि करोड़ों लोगों के जीवन में दर्द, विस्थापन और बलिदान की अमिट छाप छोड़ गया। उन्होंने युवाओं से इतिहास को समझकर एक मजबूत और एकजुट भारत के निर्माण का आह्वान किया।

विशेष अतिथि चंदूलाल साहू, पूर्व सांसद एवं अध्यक्ष भंडार गृह निगम, ने अपने उद्बोधन में कहा कि विभाजन के समय लाखों लोग अपने घर-परिवार छोड़कर शरणार्थी बन गए। आज हमें उस पीड़ा को स्मरण करते हुए समाज में एकता और भाईचारा बनाए रखना चाहिए।

जिला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर ने कहा कि यह दिन हमें अपनी जड़ों और संस्कारों से जुड़े रहने की प्रेरणा देता है। विभाजन की विभीषिका से मिली सीख को हमें अगली पीढ़ी तक पहुँचाना होगा।

पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश साहू ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता का यह काला अध्याय हमें बताता है कि मतभेदों को संवाद और समझ से सुलझाना चाहिए, ताकि इतिहास स्वयं को न दोहराए।

कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र सोनटेके, जिला मंत्री भाजपा, ने किया और आभार प्रदर्शन डॉ. आशीष शर्मा, जिला महामंत्री भाजपा, ने किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री चंद्रशेखर साहू जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप जिला कोषाध्यक्ष अज्जू रोहना एवं भाजपा के अनेक वरिष्ठ नेता, बलदेव सिंह हुंदल, अनुपभोसले, घनश्याम सिन्हा, पारस ठाकुर, गुरु नारायण तिवारी पदुलोचन जगत, धनराज विश्वकर्मा सुमित परख, शेषनारायण गजभिए धनंजय नेताम, त्रिलोक राठौर, भगवानों बेहरा, यशवंत धुर्वा विनोद यादव तान सिंह मांझी गोविंद तिवारी सागर मायणी नरोत्तम साहू अमित बखरिया सूरज सिन्हा सरला वीके विजय टॉक महेश कश्यप अरविंद नाथ तिवारी संतोष यादव हेमंत नागेश समस्त वरिष्ठ कार्यकर्ता, तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *