नवाचारी शिक्षक डिगेश्वर साहू ने कलेक्टर महोदय जी को भेंट किया FLN जादुई पिटारा सफलता की राहे पुस्तक
गरियाबंद _गरियाबंद जिला कलेक्टर सभा कक्ष में विकासखंड गरियाबंद के शासकीय प्राथमिक विद्यालय खेड़ीटिकरा में पदस्थ नवाचारी शिक्षक डिगेश्वर कुमार साहू ने एफएलएन जादूई पिटारा प्रदेश के उत्कृष्ट शिक्षकों के प्रयासों पर आधारित सफलता की राहे पुस्तक भेंट किया इस पुस्तक में उत्कृष्ट शिक्षकों के साथ-साथ अन्य नवाचारी शिक्षकों की कहानी है पुस्तक में आमुख डॉक्टर प्रमोद कुमार शुक्ल राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त व्याख्याता ने लिखा है एससीईआरटी की डिप्टी डायरेक्टर कामायनी कश्यप एवं नोडल अधिकारियों के शुभकामनाएं संदेश भी इस पुस्तक में है जिनके संपादकीय कार्य मिथिलेश पाठक जी ने किया है नवाचारी राज्यपाल पुरूस्कृत शिक्षक द्वारा यह पुस्तक कलेक्टर महोदय जिला शिक्षा अधिकारी महोदय जिला मिशन समन्वय विकासखंड शिक्षा अधिकारी विकासखंड स्रोत समन्वयक की गरिमा में उपस्थिति में सादर भेंट किया कलेक्टर महोदय तथा उपस्थित सभी अधिकारियों एवं गणमान्य जनों ने डिगेश्वर कुमार साहू को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।





