गरियाबंद स्वामी आत्मानंद विद्यालय में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य पर पालक शिक्षक सम्मेलन हुई चर्चा
गरियाबंद _ शिक्षा विभाग और माननीय जिला शिक्षा अधिकारी जगजीत सिंह धीर के निर्देशन में एवं संस्था प्रमुख दीपक कुमार बौद्ध के मार्गदर्शन में आज स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गरियाबंद में पालक शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा पहली से बारहवीं तक के पालकों को आमंत्रित किया गया था जिसमें 402 पालक उपस्थित हुए पालकों की उपस्थिति सराहनीय थी विद्यार्थियों की प्रगति से अवगत कराया गया एवं प्रोत्साहित किया गया पालक और शिक्षक मिलकर बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता को और भी बेहतर बनाने के लिए तथा उनके उज्जवल भविष्य के बारे में चर्चा की गई इस कार्यक्रम का आयोजन शाला विकास समिति के अध्यक्ष केसर निर्मलकर सदस्य विद्याभूषण द्विवेदी शेषनारायण गजभिए एवं अन्य सभी पालकों की उपस्थिति में किया गया जिसमें केसर निर्मलकर के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया परीक्षा परिणाम को और बेहतर बनाने के लिए समय सारणी बनाकर तैयारी करे ताकि भविष्य में सफलता प्राप्त करे इस कार्यक्रम में संस्था प्रमुख प्राचार्य दीपक कुमार बौद्ध ने पालकों के द्वारा विभिन्न समस्याओं का निराकरण किया इस अवसर पर मिडिल विंग की प्रधान पाठक नरगिस कुरैशी प्राथमिक स्तर की प्रधान पाठक अर्चना पचबीए वरिष्ठ व्याख्याता किशोर कुमार साहू कल्पना पटेल कमलेश असरानी कोमल शर्मा, सुजाता राणा, महिमा तिर्की, किरणनंद, देवमाया पाल, वागेश्वरी कुंजाम, डागेश्वरी साहू, कैलाश कोसरे, सिम्मी विल्सन, धर्मेंद्र मार्टल, रोशनी साहू,अंजनी सोम, दुर्गेश नंदनी, पुष्पा साहू, पुरुषोत्तम साहू, त्रिलोचना साहू, योगेश्वरी रात्रे , तेजस्वी दाऊ, भेलेश्वरी कोमर्रा, केवरा ध्रुव, योगिता सेन,लोकेश साहू एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहें।





