सूबे के बिजली मंत्री करेंगे मेवात का अगले माह दौरा :- युवा नेता तौफीक
February 29th, 2020 | Post by :- | 244 Views

नूंह मेवात , ( लियाकत अली )  ।  हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला अगले माह मेवात दौरे पर आ रहे हैं । मेवात दौरे के दौरान बिजली मंत्री ना केवल बिजली विभाग के अधिकारियों से बातचीत करेंगे बल्कि पुन्हाना विधानसभा के गांव हिंगनपुर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे । यह जानकारी युवा नेता तौफीक हिंगनपुर ने पत्रकारों को दी । युवा नेता तौफीक ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला मेवात दौरे पर आगामी 26 मार्च को आ रहे हैं । उन्होंने कहा कि नूह स्थित सर्किट हाउस में बिजली मंत्री बिजली विभाग के अधिकारियों की बैठक लेंगे तथा मेवात जिले में बिजली व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के दिशा निर्देश देंगे । उन्होंने कहा कि मेवात में बिजली – पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं का लंबे समय से अभाव रहा है । बिजली विभाग अपने कार्यों में गति लाकर जनता को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराए । इस पर मंत्री जी का खास फोकस है । युवा नेता ने कहा कि बिजली मंत्री का मेवात जिले से बेहद लगाव है , इसीलिए मेवात के दौरे पर आ रहे हैं । उन्होंने कहा कि रणजीत सिंह चौटाला व उनके पूर्वजों का मेवात की सरजमी से लंबे समय से गहरा नाता रहा है । मंत्री जी भी उसी सिलसिले को बदस्तूर रखने के लिए मेवात के दौरे पर आ रहे हैं । तौफीक ने कहा कि बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला का मेवात आगमन पर भव्य स्वागत किया जाएगा । उनके सम्मान में एक बड़ी जनसभा को भी हिंगनपुर गांव में आयोजित किया जाएगा । तौफीक ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि बिजली मंत्री के मेवात दौरे के बाद बिजली व्यवस्था में सुधार होगा । जिन गांवों में बिजली के ट्रांसफार्मर फूंके हुए हैं । वर्षों से बिजली की जर्जर लाइनें बदली नहीं गई हैं । इसके अलावा जो भी बिजली से संबंधित शिकायतें हैं । उनका निपटारा होगा और उन में गति आएगी । इसके अलावा जिन किसानों को सिंचाई के लिए कम समय बिजली मिल रही है , इस बारे में भी बिजली विभाग के मंत्री से बातचीत हुई है । किसानों को ज्यादा से ज्यादा बिजली फसलों की सिंचाई के लिए दी जाए इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है । इस मौके पर आस मोहम्मद  , हाजी आमीन , हाजी नसीब , सूबे खान  , हसन मोहम्मद  , शमसुद्दीन  , महबूब , असलम , असगर , जुनैद , इरफान , साकिर , समून , मुबीन , दीनू , दाऊद , इसराईल , जुबेर सरपंच , जफरुद्दीन सरपंच , नसरू सरपंच , नफीस चंदेनी , आरिफ पंच मामलिका , इल्ली ठेकेदार , कासम , चौधरी हुसैन खान ठेकेदार घासेडिया , अनीस पंच , शेरू नम्बरदार, वहीद , निजामुद्दीन ठेकेदार इत्यादि गणमान्य लोग मौजूद थे ।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review