जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर (पश्चिम) श्री हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि दिनांक 14.02.2025 परिवादीया ने दर्ज करवाया कि परिवादीया की फेसबुक आईडी पर एक भानु प्रताप सिंह शेखावत के नाम से फेसबुक आइडी का लडका मेरी फोटो ऐडिट कर मुझे गलत 2 कामेट कर रहा है। रवी रामपुरीया भानू प्रताप की हथियार सहीत फोटो वायरल करके मुझे धमकी दिलवा रहा है। भानु प्रताप (प्रहलाद सिंह) और रवि रामपुरिया ने मुझे 3, 4 दिन से परेशान कर रखा है अपराध की गंभीरता को देखते हुये श्री आलोंक सिघल अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम व श्री सुरेन्द्र सिंह राणावत सहायक पुलिस आयुक्त वृत झोटवाड़ा जिला जयपुर पश्चिम के सुपरविजन व श्रीमति कविता शर्मा पु०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना कालवाड़ जिला जयपुर पश्चिम के निर्देशन मे श्री अभिषेक स्वामी उ०नि० द्वारा थाना हाजा के मुकदमा नम्बर 60/2025 धारा 79, 351(3), 308(2) बीएनएस मे अनुसंधान आरम्भ कर जरिये तकनिकी सहायता के मुल्जिम प्रहलाद सिंह उर्फ भानू प्रताप प्रताप सिंह शेखावत पुत्र श्री लालसिंह जाति राजपूत उम्र 25 साल निवासी गाँव पार्वतीसर थाना सालासर जिला चुरु को धारा 79,351 (3),75 (3),78 (2) बीएनएस में गिरफ्तार किया गया। जिससे गहन पूछताछ की गई तो बताया मै विभिन्न फेक फेसबुक आईडी बनाकर महिलाओं को परेशान करता हु। मुल्जिम को बाद अनुसंधान के न्यायालय में पेश कर केन्द्रीय कारागृह में दाखिल करवाया गया।