जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्रीमती राशि डोगरा बूडी आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया है कि आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, आबकारी अधिनियम, हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती आदि जघन्य अपराधों में वांछित अपराधियों, स्थायी वारण्टीयों, उद्घोषित अपराधियों, 335 बीएनएसएस में गिरफ्तारी वारण्टियों, ईनामी अपराधियों, सामान्य प्रकरणों में वांछित अपराधियों की अधिक से अधिक गिरफ्तारी हेतु जिले के समस्त अधिकारियों को अभियान चलाकर अधिक से अधिक ईनामी अपराधी, स्थायी वारण्टी व अन्य वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी कम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री रजनीश पूनियां के सुपरविजन में तथा डीएसटी टीम जिला जयपुर ग्रामीण व सेक्टर मुख्यालय की दो स्पेशल टीमों व थाना स्तर पर टीमों का गठन किया गया। गठित पुलिस टीमों द्वारा अभियान में आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता द्वारा कड़ी मेहनत करते हुए कई वर्षों से फरार चल रहे 13 ईनामी / टॉप-10 अपराधियों, 24 स्थायी वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया है तथा 01 टॉप-10 व 11 स्थायी वारण्टियों का अन्य तरीके से निस्तारण किया गया है। इस प्रकार अभियान में कुल 37 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है तथा 12 अन्य तरीके से अपराधियों के वारण्टों का निस्तारण करवाया गया है।
जिला जयपुर ग्रामीण द्वारा आगे भी समय समय पर इसी तरह से अभियान चलाकर वांछित अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
अभियान में गिरफ्तार किये गये ईनामी / टॉप-10 अपराधियों का विवरण।
पप्पू पुत्र प्रभु दयाल जाति मीणा निवासी सांवलपुरा थाना थाना अजीतगढ़ जिला सीकर ।
1.2. शिवराम पुत्र रतनलाल जाति मीणा निवासी दण्ड थाना बैजूपाड़ा मानपुर जिला दौसा को सिकंदरा जिला दौसा।
मुस्तकीम पुत्र आस मोहम्मद उर्फ मोहम्मद आशा निवासी घासेडा थाना सदर नूंह जिला नूंह।
3.4. अनिता पुत्री हीरालाल जाति रैगर निवासी हांसपुर थाना श्रीमाधोपुर जिला सीकर।
5.कृष्ण पुत्र बंशीधर जाति यादव निवासी बडोदियों थाना मनोहरपुर।
6.नमो उर्फ रामनारायण पुत्र मंगलाराम जाति मीणा निवासी डाब का नला चिमनपुरा थाना आमेर।
7.बाबूलाल पुत्र रामपाल जाति गुर्जर निवासी ककराना थाना विराटनगर जिला कोटपूतली-बहरोड़।
8.जगदीश उर्फ कालूराम पुत्र साधुराम लोमोड निवासी बहलोड थाना रायसर जिला जयपुर।
9.हरकेश पुत्र रामलाल जाति मीणा निवासी सोमनाथ नगर जिला दौसा।
10.नफिश पुत्र मोहम्मद रफीक जाति शेख मुसलमान निवासी मकान नंबर 898 लोधों की गली मोती डूंगरी रोड़ थाना लालकोठी जयपुर।
11.पवन पुत्र सांवरमल जाति मीणा निवासी मीणों का मौहल्ला तन मोरिजा थाना सामोद जिला
जयपुर।
12.शिम्भूदयाल पुत्र रामावतार जाति बावरिया निवासी दयाल की नांगल पुलिस थाना डाबला जिला सीकर।
13.सुभाष पुत्र रामलाल जाति मादव निवासी मया कुआ की तन पासीपुरा।





