सस्ती शराब कर सरकार बनाना चाह रही हिमाचलियों को नशेड़ी :राजेंद्र राणा
February 19th, 2020 | Post by :- | 339 Views

हमीरपुर :- (दिलाराम भारद्वाज ब्यूरो चीफ )शराब के दामों में कटौती के सरकार के फैसले पर कंग्रेस के विधायक राजेंद्र राणा ने सरकार को घेरते हुए कहा की महंगाई ने पहले ही कमर तोड़ रखी है इस सरकार ने और अब सस्ती शराब से कलह करवाने की तैयारी में लग रही है सरकार । बताते चले की हिमाचल सरकार ने शराब के दाम कम करने के साथ अर्ध रात्रि 2बजे तक शराब के ठेके खुले रखने का निर्णय अगले वितीय वर्ष को जारी किया है और दूसरी ओर खाने के तेल , सीमेंट के दाम बढ़ा दिये है । राणा ने कहा की हिमाचल में अगले वित्तीय वर्ष से शराब के दामों में कटौती करने के प्रदेश सरकार के फैसले पर सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने कड़ा एतराज जताते हुए कहा है कि एक ओर समाज को नशामुक्त करने की बात की जा रही है तो दूसरी ओर शराब के सस्ते दाम कर नशेडिय़ों की फौज खड़ी करने के अहितकारी निर्णय लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे फैसले से नशे को बढ़ावा मिलेगा जिससे महिलाओं में भी गुस्सा फूट गया है। उन्होंने सवाल किया कि आखिर सरकार की ऐसी क्या मजबूरी है कि प्रदेश की जनता को नशे में धकेलने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि सब्जियों, दालों से लेकर रसोई गैस तक के दाम बढ़ाने वाली सरकार पहले ही आम आदमी की कमर तोडक़र रख दी है और अब सस्ती शराब कर परिवारों में कलह डालने के साथ उनको खत्म करने पर तुली हुई है। उन्होंने कहा कि वह जहां भी जा रहे हैं, सरकार के इस फैसले का विरोध शुरू हो गया है। विशेषकर महिलाओं में सरकार के प्रति गुस्सा व आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इससे पहले राजेंद्र राणा ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ऊटपुर के गांव ऊटपुर में आयोजित कार्यक्रम में जनसमस्याएं सुनीं तथा अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया। इस मौके पर गांववासियों की मांग पर राजेंद्र राणा ने ऊटपुर निवासी कैप्टन जोगिंद्र सिंह के घर से लेकर जंगलेड खड्ड तक रास्ता निर्माण के लिए विधायक निधि से 3 लाख रुपए स्वीकृत किए तथा हवाणी गांव से लेकर लोअर ऊटपुर तक सडक़ निर्माण कार्य को विधायक प्राथमिकता योजना में डाला। उन्होंने कहा कि सुजानपुर विस क्षेत्र के किसी भी हिस्से को विकास की दृष्टि से पिछड़ा नहीं रहने दिया जाएगा। वह स्वयं पंचायतों में गांव-गांव जाकर जनता की समस्याओं को सुन भी रहे हैं तथा उनकी मांगों को पूरा करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। फिर भी कहीं कोई कमी रहती है तो जनता उनसे बेझिझक बताए, विकास कार्यों में किसी भी स्तर पर कोई भी कमी नहीं रहने दी जाएगी।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review