राजस्थान

मारपीट व लूट में वांछित शातिर मुल्जिम गिरफ्तार

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्रीमती तेजस्विनी गौतम आईपीएस पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ने बताया कि. पुलिस थाना सांगानेर जयपुर पूर्व पर परिवादी ने दर्ज कराया कि, में जवाहर सर्किल पर होप अप गेम जोन में नौकरी करता हूँ मेरी ड्युटी का टाईम दिन में 2 PM से रात्रि 11PM तक है 8 जून 2025 को मे मरी डयुटी से फिरी होकर रात को 11.30 PM घर की तरफ जा रहा था मे सागानेर पुलिया के नीचे से एयरपोर्ट रोड पर पहुंचा था तो पिछे से तेज रफतार से आती हुई एक काले रंग की थार गाडी ने मेरी मोटर साईकिल को टक्कर मारी दी मे गिर गया थार गाडी मे से 4-5 लोग उतरे मुझे गाली गलोच करने लग गये तो मैने मेरे मोबाइल से गाडी की फोटो ले ली जिससे पर वो लोग मुझे मारपीट करने लग गये इस पर ज्यादा भिड लग गई तो वो गाडी लेकर भाग गये मेरे चोट लगने के कारण मेरे से चला नही जा रहा था तो मेने मेरे दोस्त कुशाल शर्मा s/o राजेश शर्मा को फोन करके घटना के बारे में बताया तथा मुझे हॉस्पीटल ले जाने के लिए बुलाया 15-20 तक मेरा दोस्त कुशाल शर्मा आता है तब तक में वही बैठा जैसे ही कुशाल मेरे पास पहुंचा वो लोग थार गाडी से वापस आ गये और 4-5 लडके उतरे और लाठी डण्डो से हम दोनो पर हमला कर दिया तथा हमे थार गाडी में डाक मारते पिटते हुये वहा से ले गये रिंग रोड के पास सुनसान इलाके मे हमे निचे उतारकर लाठी डण्डो से मारपीट की उसके थोडी देर बाद वहा पर एक सफेद 120 कार आई नम्बर RJ05CD2009 इसमें 3-4 लोग आये जो इनके ही दोस्त थे इन सबने मिलकर हमारे साथ मारपीट की आदि पर प्रकरण संख्या 240/2025 धारा 189(2), 115(2), 126(2), 281, 140(2), 140(3) BNS में प्रकरण दर्ज किया गया जिस पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व श्री आशाराम चौधरी आरपीएस के नेतृत्व में श्री विनोद शर्मा आरपीएस सहाय पुलिस आयुक्त सांगानेर के निकट सुपरविजन में श्रीनिवास जांगिड पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना सांगानेर के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए वांछित मुल्जिम विकास शर्मा को गिरफ्तार किया गया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *